नई दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में निगम का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा. लेकिन यहां से उसे निराश होकर लौटना पड़ा. बताया जाता है कि इस इलाके में लोगों ने पहले ही अतिक्रमण हटा लिया था. इसकी वजह से निगम 2 घंटे के दौरान किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हटा सकी. यहां पर केवल एक शटरिंग को बुलडोजर से हटाया जाना था, लेकिन लोगों ने उसे भी खुद ही हटा लिया.
जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण को लेकर निगम द्वारा एक्शन लिया जाना था. इसके लिए कई बार दिल्ली पुलिस से फोर्स मांगी गई थी. लेकिन अन्य जगहों पर बंदोबस्त होने के चलते पुलिस द्वारा फोर्स नहीं दी जा सकी थी. सोमवार को एमसीडी द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग इलाके में एक्शन रखा गया था. इसके लिए दिल्ली पुलिस से एक बार फिर फोर्स मांगी गई थी. सोमवार को पुलिस द्वारा काफी संख्या में पुलिस फोर्स लगभग 11 बजे निगम को मुहैया कराई गई. इसमें लोकल थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को भी रखा गया था.
सुबह लगभग 11 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए निगम और पुलिस की टीम शाहीन बाग इलाके में पहुंची. लेकिन यहां पर मुख्य सड़क के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया. यहां पर निगम की कार्रवाई को देखने के लिए इलाके के नेता भी मौजूद रहे. खुद विधायक अमानतुल्लाह खान भी यहां पर दुकानदारों के समर्थन में खड़े हुए थे. लगभग 2 घंटे तक यहां पर बुलडोजर खड़ा रहा. लेकिन उन्हें किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं मिला. इस दौरान निगम के अधिकारियों ने एक दुकान के बाहर पेंट करने के लिए लगाए गए शटरिंग को अवैध अतिक्रमण बताया. उन्होंने बुलडोजर से इसे हटाना चाहा लेकिन जब लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने खुद ही शटरिंग को हटा दिया.
लोगों का कहना है कि निगम को जब किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं मिला तो वह इस शटरिंग को ही अतिक्रमण ठहरा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि लगभग 2 घंटे तक शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर, निगम के कर्मचारी और पुलिस के जवान यहां पर खड़े रहे. इसके बाद वह यहां से लौट गए. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है. यहां पर दुकानों को भी खोल लिया गया है.