श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रहने वाले अदनान ने साबित कर दिया है कि परिस्थितियां विपरीत हो तो क्या हुआ, मजबूत इरादों से मंजिल को पाया जा सकता है. इंटरनेट के इस युग में बहुत कुछ ऑनलाइन मिल जाता है. इसी तरह अदनान ने कश्मीरी सेब को ऑनलाइन बेचने की तरकीब निकाली.
बता दें, अदनान ने एमबीए किया है. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सेब बेचने से उन्हें बहुत मुनाफा हुआ है. यही नहीं, उन्हें देश-विदेश से सेब के लिए 10 हजार से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं.
अदनान ने कहा कि उन्होंने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर यह काम शुरू किया है. पहले एक वर्ष में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन बागवानी विभाग के निदेशक की मदद से उनका व्यापार सफल हुआ.
पढ़ें-दिल्ली में गिरफ्तार तीन कश्मीरियों के परिजनों का प्रदर्शन, रिहाई की मांग