वाराणसी : भारत दौरे पर आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए. शाम लगभग 6:00 बजे के बाद उनका विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचा. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मॉरीशस के पीएम का स्वागत किया. लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उनका काफिला सीधे होटल ताज के लिए रवाना हो गया. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज होटल ताज में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह दशाश्वमेध घाट पर अपने पिता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियां गंगा में प्रवाहित (Mauritius PM Pravind Jugnauth in varanasi) करेंगे.
अपने पिता और मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के बाद वह कुछ देर विश्राम करेंगे. इसके बाद शाम को वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे. जहां पर दर्शन-पूजन के बाद वह काल भैरव मंदिर जा सकते हैं.
मॉरीशस के पीएम का काशी में हुआ भव्य स्वागत
वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर और होटल ताज के बाहर भारत की संस्कृति के अनुरूप मौजूद लोगों और स्कूली बच्चों ने उनका स्वागत किया. स्वागत कर रहे लोगों के हाथों में मॉरीशस और भारत के झंडे लहराते दिखाई दिए. इसके अलावा शुक्रवार को मॉरीशस पीएम प्रविंद जगन्नाथ की योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक भी संभावित है. दरअसल, पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री को 23 अप्रैल को वाराणसी आना था, लेकिन उनके प्रोटोकॉल में बदलाव के चलते अब वे 23 की जगह 20 अप्रैल की शाम को ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए.
बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री तीन साल बाद वाराणसी आए हैं. 2019 में वह प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी आए थे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री के काशी आगमन को लेकर बीजेपी ने विशेष तैयारियां की हैं.
मिर्जापुर पहुंचीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मां : मारीशस के प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ ने विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी की पूजा की. इसके बाद उन्होंने ईटीवी भारत की टीम से हुई खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि भारत और मारीशस की सभ्यताएं एक जैसी हैं. दोनों देशों में कोई अंतर नहीं है. आज मेरा जन्मदिन है और मुझे इस खास दिन पर मां के दर्शन का सौभाग्य मिला. यहां पर आकर बहुत ऊर्जा मिलती है. भारत और मारीशस का पुराना रिश्ता है.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र कुमार जगन्नाथ इस समय भारत के दौरे पर हैं. उनके साथ परिवार भी आया है. मारीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जगन्नाथ की पत्नी और वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ की मां सरोजिनी जगन्नाथ ने बुधवार को विंध्याचल धाम में पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधिवत पूजन किया. प्रधानमंत्री की मां सरोजिनी जगन्नाथ बुधवार दोपहर विंध्याचल धाम के अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पहुंची. इसके बाद वो मां विंध्यवासिनी की दोपहर में होने वाली राजश्री आरती में शामिल हुईं. कपाट खुलने पर वो गर्भगृह में पहुंची और मां विन्ध्वासिनी का विधि विधान से पूजा की.
सरोजिनी जगन्नाथ ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत मारीशस की सभ्यता एक जैसी है. दोनों देशों में कोई अंतर नहीं है. मुझे मेरे जन्मदिन पर मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. यहां का हर पल यादगाररहेगा. यहां आकर मुझे ऊर्जा मिलती है.
इसे भी पढे़ं- मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ 17 से 24 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर