मुंबई : शहनाई, मिठाई और जीवनसाथी का साथ...शादी जिंदगी का एक सबसे खूबसूरत समय होता है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका यह दिन बेहद खास हो और उस खास दिन की रोशनी में हर रस्म चमक उठे. शादी के रस्मों की शुरुआत ही निमंत्रण पत्र से होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बेहद यूनिक वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है, जिसे मैथ के स्टूडेंट ने अपनी शादी में छपवाया है. खास बात है कि कार्ड पर मैथ के कई फॉर्मूले भी अंकित हैं, तो देखिए और बताइए क्या आप सॉल्व कर पा रहे हैं या आपका सिर चकरा गया.
कुछ ऐसा है अनोखा वेडिंग कार्ड...
बता दें कि सोशल मीडिया पर शादी का यूनिक कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 'जब मैथ का स्टूडेंट अपनी शादी में कार्ड छपवाता है तो ऐसा ही होता है. अनोखा विवाह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. आगे बता दें कि शादी के कार्ड में दुल्हा-दूल्हन का नाम आकलन और समाकलन के रूप में लिखा है.
तो ये है डेट
वहीं, शादी की डेट डायरेक्ट न लिखकर सवाल में लिखी है. तस्वीर में देखिए...बहुत दिमाग उलझाने के बाद आपको पता चलेगा कि शादी की डेट 12 दिसंबर 2023 है. इसे दूल्हे ने इस कमाल के साथ लिखवाया है कि आपको सवाल सॉल्व करने में मजा आ जाएगा. तो बिना कैलकुलेटर के बैठ जाइए और बताइए दोनों सात फेरे कब लेने जा रहे हैं.