नई दिल्ली: नई दिल्ली: बुधवार सुबह राजधानी दिल्ली के जामिया नगर इलाके के तिकोना पार्क में आग लग गई. आग लगने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग में कई वाहन भेंट चढ़ गए. कई ई रिक्शा जलकर राख हो गए.
जामिया नगर में भीषण आग से बड़ी क्षति हुई. दमकल 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना तो नहीं हैं, लेकिन 10 कार, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर राख हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप