ETV Bharat / bharat

गुजरात: राजकोट में मेटोडा जीआईडीसी में लगी भीषण आग, 5 लोग घायल-करोड़ों का नुकसान - राजकोट की कंपनी में धमाका

राजकोट की पर्व मेटल कंपनी (Gala Metal Company) में रविवार को भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण यहां की भट्टी में दबाव का बढ़ना बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. इन सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

राजकोट में आग
राजकोट में आग
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 7:04 PM IST

राजकोट: राजकोट के मेटोडा जीआईडीसी (Metoda GIDC) में रविवार करीब 10 बजे भीषण आग लगने घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पर्व मेटल कंपनी (Gala Metal Company) की भठ्ठी में दबाव बढ़ने के चलते ब्लास्ट (Blast) हो गया. इसी ब्लास्ट के चलते आग लगी (MASSIVE FIRE BROKE OUT IN METODA GIDC RAJKOT) और साथ ही 5 लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट के लोधिका तालुका के मेटोडा जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ था.

राजकोट में मेटोडा जीआईडीसी में लगी भीषण आग

पुलिस का कहना है कि विस्फोट में कम से कम 5 लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. यह भी सामने आया है कि इन घायलों में से एक की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घमाका इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में ऐसा महसूस हुआ, जैसे कि कोई भूकंप आया हो. इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के इलाके में बने घरों और इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए थे.

राजकोट में आग
राजकोट में आग

पढ़ें: Boat capsized : केरल में पलटी नाव, दो लोगों की मौत, एक लापता

इस घटना कि वजह से इलाके में भगदड़ भी मच गई थी. विस्फोट के कारण फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. विस्फोट के कारणों और नुकसान की सीमा के संबंध में कार्रवाई की गई है.

राजकोट: राजकोट के मेटोडा जीआईडीसी (Metoda GIDC) में रविवार करीब 10 बजे भीषण आग लगने घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पर्व मेटल कंपनी (Gala Metal Company) की भठ्ठी में दबाव बढ़ने के चलते ब्लास्ट (Blast) हो गया. इसी ब्लास्ट के चलते आग लगी (MASSIVE FIRE BROKE OUT IN METODA GIDC RAJKOT) और साथ ही 5 लोग घायल भी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकोट के लोधिका तालुका के मेटोडा जीआईडीसी की एक फैक्ट्री में अचानक धमाका हुआ था.

राजकोट में मेटोडा जीआईडीसी में लगी भीषण आग

पुलिस का कहना है कि विस्फोट में कम से कम 5 लोग घायल हुए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया. यह भी सामने आया है कि इन घायलों में से एक की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घमाका इतना भयानक था कि आसपास के इलाके में ऐसा महसूस हुआ, जैसे कि कोई भूकंप आया हो. इस ब्लास्ट की वजह से आसपास के इलाके में बने घरों और इमारतों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए थे.

राजकोट में आग
राजकोट में आग

पढ़ें: Boat capsized : केरल में पलटी नाव, दो लोगों की मौत, एक लापता

इस घटना कि वजह से इलाके में भगदड़ भी मच गई थी. विस्फोट के कारण फैक्ट्री का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया. विस्फोट के कारणों और नुकसान की सीमा के संबंध में कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.