नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के कासना थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में आज सुबह अचानक एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिसकी जानकारी लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है.
बता दें कि फैक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर पेपर होने के चलते आग बुरी तरह से फैल गई है. जिसे फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काबू करने में जुटी हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद हैं.
नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के साइड-5 इंडस्ट्रियल एरिया की एक पेपर मिल में लगी भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की एक दर्जन से अधिक गाड़िया मौके पर हैं जो आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी हैं. बता दें कि आग RS पेपर मिल आई-76 के ग्राउण्ड फ्लोर में लगी है.
पढ़ें : Live Video: .. बीच सड़क धू-धू करने जलने लगी यात्रियाें से भरी बस, मचा हड़कंप
वहीं इस मामले में फायर अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 1 दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं. आग बुझने के बाद ही कारणों की सही जानकारी हो पाएगी. फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. उन्होने कहा कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा, स्थिति नियंत्रण में है.