ETV Bharat / bharat

कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग से 9 लोगों की मौत, रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश - यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी. सूचना के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों के लिए ममता बनर्जी ने 10 लाख के मुआवजे का एलान किया है. सीएम ममता आधी रात को मौका-ए-वारदात पर मौजूद रहीं. वहीं, प्रधानमंत्री ने कोलकाता आग हादसे में लोगों के मारे जाने पर पर शोक जताया, अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

कोलकाता
कोलकाता
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:37 AM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में चार फायर फाइटर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो आरपीएफ जवान शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आधी रात को घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में लगी आग.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर 18 दमकल गाड़ियों को भेजा गया.

मुआवजे का ऐलान

ममता के अलावा मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम भी मौके पर मौजूद रहे. फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए 13वें फ्लोर पर चढ़े थे जहां पर आग लगी थी.

रेल मंत्री ने कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय की इमारत में लगी आग की घटना के जांच के आदेश दिए

प्रधानमंत्री ने कोलकाता आग हादसे में लोगों के मारे जाने पर पर शोक जताया, अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार शाम आग लगने से नौ लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए अनुग्रह राशि जारी किए जाने को मंजूरी दी.

मोदी ने ट्वीट किया, कोलकाता में आग की घटना से हुए जान एवं माल के नुकसान से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने की दुखद घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह-राशि की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000-50,000 रुपये दिए जाएंगे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय की एक इमारत में लगी भीषण आग की घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

E
रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट

कोलकाता में स्ट्रेंड रोड स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है और अब शीतलन का काम जारी है.

गोयल ने सोमवार देर रात ट्वीट किया, कोलकाता में पूर्वी रेलवे स्ट्रेंड रोड कार्यालय में लगी आग की घटना में मारे गए दमकल विभाग के चार कर्मियों, दो रेलवे कर्मियों और पुलिस के एक एएसआई सहित नौ लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

उन्होंने लिखा, रेलवे अधिकारी और जीएम मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं. हम सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि आगजनी की इस दुखद घटना के दौरान रेलवे राज्य सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराएगा.

उन्होंने कहा, आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

घटनास्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य सरकार मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना के दौरान रेलवे द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जातते हुए मृतकों के परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

अमित शाह का ट्वीट
अमित शाह का ट्वीट

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुई.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी. इसमें पूर्वी रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है.

पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्ट्रैंड रोड पर यातायात को रोक दिया गया. उन्होंने बताया, हम लोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने इमारत को खाली करा लिया है.'

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. इस हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में चार फायर फाइटर एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और दो आरपीएफ जवान शामिल हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आधी रात को घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

कोलकाता में बहुमंजिला इमारत में लगी आग.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर 18 दमकल गाड़ियों को भेजा गया.

मुआवजे का ऐलान

ममता के अलावा मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम भी मौके पर मौजूद रहे. फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए 13वें फ्लोर पर चढ़े थे जहां पर आग लगी थी.

रेल मंत्री ने कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय की इमारत में लगी आग की घटना के जांच के आदेश दिए

प्रधानमंत्री ने कोलकाता आग हादसे में लोगों के मारे जाने पर पर शोक जताया, अनुग्रह राशि को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार शाम आग लगने से नौ लोगों की मौत होने पर मंगलवार को शोक जताया और मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए अनुग्रह राशि जारी किए जाने को मंजूरी दी.

मोदी ने ट्वीट किया, कोलकाता में आग की घटना से हुए जान एवं माल के नुकसान से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

पीएमओ ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता में आग लगने की दुखद घटना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह-राशि की मंजूरी दी है. गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000-50,000 रुपये दिए जाएंगे.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कोलकाता में पूर्वी रेलवे के कार्यालय की एक इमारत में लगी भीषण आग की घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

E
रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट

कोलकाता में स्ट्रेंड रोड स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। आग पर काबू पा लिया गया है और अब शीतलन का काम जारी है.

गोयल ने सोमवार देर रात ट्वीट किया, कोलकाता में पूर्वी रेलवे स्ट्रेंड रोड कार्यालय में लगी आग की घटना में मारे गए दमकल विभाग के चार कर्मियों, दो रेलवे कर्मियों और पुलिस के एक एएसआई सहित नौ लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

उन्होंने लिखा, रेलवे अधिकारी और जीएम मौके पर मौजूद हैं और राहत एवं बचाव कार्य में राज्य सरकार की मदद कर रहे हैं. हम सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि आगजनी की इस दुखद घटना के दौरान रेलवे राज्य सरकार को हर संभव मदद मुहैया कराएगा.

उन्होंने कहा, आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

घटनास्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि राज्य सरकार मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा और प्रत्येक मृतक के एक निकट परिजन को सरकारी नौकरी देगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, इस दुर्भाग्यपूर्ण अग्नि दुर्घटना के दौरान रेलवे द्वारा राज्य सरकार को हर संभव सहायता प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि उच्च स्तरीय जांच के माध्यम से आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जातते हुए मृतकों के परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

अमित शाह का ट्वीट
अमित शाह का ट्वीट

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की यह घटना शाम छह बजकर 10 मिनट पर हुई.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कमल देव दास ने बताया कि न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में आग लगी. इसमें पूर्वी रेलवे और दक्षिण-पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय है और भूतल पर एक कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग केंद्र है.

पुलिस ने बताया कि आग बुझाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए स्ट्रैंड रोड पर यातायात को रोक दिया गया. उन्होंने बताया, हम लोग आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने इमारत को खाली करा लिया है.'

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.