ETV Bharat / bharat

Watch: हावड़ा के बाजार में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें जलकर राख - over 50 shops suffer damage

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बाजार में आज तड़के भीषण आग लग गई. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Massive fire at market in West Bengal's Howrah, over 50 shops suffer damage
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में बाजार में भीषण आग, 50 से अधिक दुकानें क्षतिग्रस्त
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 7:57 AM IST

हावड़ा के बाजार में भीषण आग

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार तड़के एक बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें 50 से अधिक दुकानें जल गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आग के कारण दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए.

डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने घटना के बारे में कहा, 'जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हावड़ा मुख्यालय से तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. हम आग बुझाने का काम कर रहे हैं. हालांकि पानी की थोड़ी समस्या है.' स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग से सैकड़ों दुकानों को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि इस जगह पर कई दुकानें स्थित हैं. आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले कोलकाता में राज भवन के निकट एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. आग इमारत की पांचवी मंजिल की छत पर लगी. अग्निशमनकर्मियों ने 15 दमकल की गाड़ियों और हाइड्रॉलिक सीढ़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह में बाजार बंद होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : राजभवन के पास की इमारत में भयंकर आग, 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

पुलिस ने बताया कि सर्राफ हाउस की छत पर एक कैंटीन जबकि सबसे ऊपरी मंजिल पर निजी कंपनियों के दफ्तर और एक बैंक की शाखा थी. राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटना स्थल पर पहुंचीं. राज्य के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस, शहर के पुलिस आयुत विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

(एएनआई)

हावड़ा के बाजार में भीषण आग

हावड़ा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार तड़के एक बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें 50 से अधिक दुकानें जल गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आग के कारण दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गए.

डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन कुमार घोष ने घटना के बारे में कहा, 'जैसे ही हमें घटना की जानकारी मिली, हावड़ा मुख्यालय से तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. हम आग बुझाने का काम कर रहे हैं. हालांकि पानी की थोड़ी समस्या है.' स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग से सैकड़ों दुकानों को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि इस जगह पर कई दुकानें स्थित हैं. आग में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले कोलकाता में राज भवन के निकट एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई थी. आग इमारत की पांचवी मंजिल की छत पर लगी. अग्निशमनकर्मियों ने 15 दमकल की गाड़ियों और हाइड्रॉलिक सीढ़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सुबह में बाजार बंद होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : राजभवन के पास की इमारत में भयंकर आग, 15 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

पुलिस ने बताया कि सर्राफ हाउस की छत पर एक कैंटीन जबकि सबसे ऊपरी मंजिल पर निजी कंपनियों के दफ्तर और एक बैंक की शाखा थी. राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने स्थिति का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटना स्थल पर पहुंचीं. राज्य के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस, शहर के पुलिस आयुत विनीत गोयल और कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.