ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी बनीं सेना में अफसर, बेटे को मां पर गर्व - Shaheed Deepak Nainwal

शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल आज चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हुई हैं. इस खास मौके पर ज्‍योति के साथ उनके दोनों बच्‍चे भी मौजूद थे.

jyoti-nainwal
jyoti-nainwal
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 4:07 PM IST

हैदराबाद : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. आज इस अकादमी से कुल 178 कैडेट पास आउट हुए, जिनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि इनमें शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल भी अपने सपने को पूरा कर सैन्य अधिकारी बन गईं.

jyoti-nainwal
पीओपी के दौरान मौजूद रहे ज्योती नैनवाल के बच्चे.

बता दें कि नायक दीपक नैनवाल वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. नवनियुक्त भारतीय सेना अधिकारी ज्योति नैनवाल के दो बच्चे भी हैं. शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से वह पास आउट के दौरान उनके दोनों बच्चे भी मौजूद रहे. इस दौरान ज्योति नैनवाल ने कहा कि मैं अपने पति की रेजिमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं. वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े हैं और मुझे बेटी की तरह मानते हैं. बहादुर महिलाओं के लिए, मैं 'जन्म' के लिए नहीं, बल्कि 'कर्म' के लिए मां बनना चाहती हूं, और मैं जो कुछ भी जीऊंगी, वह मेरे बच्चों के लिए एक उपहार होगी.

  • #WATCH | Newly commissioned Indian Army Officer Jyoti Nainwal, mother of 2 children is the wife of Naik Deepak Nainwal, who died after being shot while serving our nation in Indian Army operations in J&K in 2018.

    (Source: PIB Tamil Nadu) pic.twitter.com/5hlrmGyAtV

    — ANI (@ANI) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिवार की रगों में है देश प्रेम का जुनून

ज्योति के दो बच्चे हैं. एक बेटी लावण्या और एक बेटा रेयांश, बच्चों की उम्र आठ और पांच साल है. ज्योति ने चौथे प्रयास में सबसे कठिन शारीरिक और मनौवैज्ञानिक परीक्षाओं में से एक एसएसबी पास कर अपने ससुरालवालों की परंपरा को जारी रखा है, जो तीन पीढ़ियों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वीर भूमि उत्तराखंड की कई वीरांगनाओं ने पहले ही ऐसे कई प्रेरणादायक कदम उठाये हैं. इससे पहले शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया भी पति की शहादत के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं.

  • Tamil Nadu | 178 cadets - 124 men, 29 women 25 foreign nations passed out of the Officers Training Academy in Chennai, earlier today. Jyoti Nainwal, the wife of Naik Deepak Nainwal, was also commissioned in the Indian Army

    Naik Nainwal had died in an operation in J&K, in 2018. pic.twitter.com/BCItwlgW15

    — ANI (@ANI) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे दीपक

दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे. दीपक का इलाज पहले दिल्ली के सेना अस्पताल में किया गया. बाद में उन्हें पुणे भेजा गया था. दीपक ने पुणे में ही इलाज के दौरान 22 मई 2018 को आखिरी सांस ली. 22 मई 2018 को शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया था.

मां के सेना में अफसर बनने पर रेयांश को गर्व

लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में पढ़ता है. मां के सेना में अफसर बनने पर रेयांश को गर्व है और वह भी आगे चलकर फौजी बनकर देश सेवा करना चाहता है.

अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी
अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी

अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी

अफगान नेशनल आर्मी के सात कैडेट आज चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हुए. वे आने वाले दिनों में दिल्ली में अपने दूतावास को रिपोर्ट करेंगे.

पढ़ेंः ज्योति नैनवाल में उतर आया शहीद पति दीपक जैसा जुनून, पहनेंगी सैन्य वर्दी

हैदराबाद : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा. आज इस अकादमी से कुल 178 कैडेट पास आउट हुए, जिनमें 124 पुरुष, 29 महिलाएं और 25 विदेशी नागरिक शामिल हैं. सबसे खास बात यह है कि इनमें शहीद नायक दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल भी अपने सपने को पूरा कर सैन्य अधिकारी बन गईं.

jyoti-nainwal
पीओपी के दौरान मौजूद रहे ज्योती नैनवाल के बच्चे.

बता दें कि नायक दीपक नैनवाल वर्ष 2018 में जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. नवनियुक्त भारतीय सेना अधिकारी ज्योति नैनवाल के दो बच्चे भी हैं. शनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से वह पास आउट के दौरान उनके दोनों बच्चे भी मौजूद रहे. इस दौरान ज्योति नैनवाल ने कहा कि मैं अपने पति की रेजिमेंट को धन्यवाद देना चाहती हूं. वे हर कदम पर मेरे साथ खड़े हैं और मुझे बेटी की तरह मानते हैं. बहादुर महिलाओं के लिए, मैं 'जन्म' के लिए नहीं, बल्कि 'कर्म' के लिए मां बनना चाहती हूं, और मैं जो कुछ भी जीऊंगी, वह मेरे बच्चों के लिए एक उपहार होगी.

  • #WATCH | Newly commissioned Indian Army Officer Jyoti Nainwal, mother of 2 children is the wife of Naik Deepak Nainwal, who died after being shot while serving our nation in Indian Army operations in J&K in 2018.

    (Source: PIB Tamil Nadu) pic.twitter.com/5hlrmGyAtV

    — ANI (@ANI) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

परिवार की रगों में है देश प्रेम का जुनून

ज्योति के दो बच्चे हैं. एक बेटी लावण्या और एक बेटा रेयांश, बच्चों की उम्र आठ और पांच साल है. ज्योति ने चौथे प्रयास में सबसे कठिन शारीरिक और मनौवैज्ञानिक परीक्षाओं में से एक एसएसबी पास कर अपने ससुरालवालों की परंपरा को जारी रखा है, जो तीन पीढ़ियों से सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वीर भूमि उत्तराखंड की कई वीरांगनाओं ने पहले ही ऐसे कई प्रेरणादायक कदम उठाये हैं. इससे पहले शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता, शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता और शहीद अमित शर्मा की पत्नी प्रिया भी पति की शहादत के बाद भारतीय सेना का हिस्सा बनी थीं.

  • Tamil Nadu | 178 cadets - 124 men, 29 women 25 foreign nations passed out of the Officers Training Academy in Chennai, earlier today. Jyoti Nainwal, the wife of Naik Deepak Nainwal, was also commissioned in the Indian Army

    Naik Nainwal had died in an operation in J&K, in 2018. pic.twitter.com/BCItwlgW15

    — ANI (@ANI) November 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे दीपक

दीपक नैनवाल 10 अप्रैल 2018 दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगने से जख्मी हो गए थे. दीपक का इलाज पहले दिल्ली के सेना अस्पताल में किया गया. बाद में उन्हें पुणे भेजा गया था. दीपक ने पुणे में ही इलाज के दौरान 22 मई 2018 को आखिरी सांस ली. 22 मई 2018 को शहीद दीपक नैनवाल का अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया था.

मां के सेना में अफसर बनने पर रेयांश को गर्व

लावण्या कक्षा चार में पढ़ती है और रेयांश कक्षा एक में पढ़ता है. मां के सेना में अफसर बनने पर रेयांश को गर्व है और वह भी आगे चलकर फौजी बनकर देश सेवा करना चाहता है.

अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी
अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी

अफगानिस्तान के सात कैडेट भी बने अधिकारी

अफगान नेशनल आर्मी के सात कैडेट आज चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से पास आउट हुए. वे आने वाले दिनों में दिल्ली में अपने दूतावास को रिपोर्ट करेंगे.

पढ़ेंः ज्योति नैनवाल में उतर आया शहीद पति दीपक जैसा जुनून, पहनेंगी सैन्य वर्दी

Last Updated : Nov 20, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.