श्रीगंगानगर (राजस्थान) : जिले के केसरीसिंहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने एक पुलिस कांस्टेबल पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले महिला ने एक वीडियो बनाया और फिर नहर में छलांग लगा दी.
वहीं, महिला का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया. साथ ही कांस्टेबल के खिलाफ पुलिस थाने में मामला भी दर्ज कर लिया है. मामले में श्रीगंगानगर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है.
बता दें, विवाहिता ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में विवाहिता ने कांस्टेबल और उसकी पत्नी को उसकी मौत के लिए दोषी बताया. वीडियो में महिला ने कांस्टेबल पर देह शोषण का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की बात कही है. महिला ने कहा कि लंबे समय से कांस्टेबल और उसकी पत्नी उसे ब्लैकमेल व परेशान कर रहे हैं. वीडियो में महिला ने अपने पिता, भाई और भाभी को सॉरी बोलते हुए माफी मांगी.
पढ़ें-ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत पर हाई कोर्ट ने कहा- हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं
वीडियो वायरल करने के बाद विवाहिता ने शुक्रवार को नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद कांस्टेबल को एसपी ने निलंबित कर दिया. साथ ही उसके खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.