बरेलीः बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर जिले के बहेड़ी के रहने वाले सपा नेता फहाद अहमद से शादी करके बरेली की बहू बन गई हैं. अब बरेली में उनका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फहाद अहमद के परिवार के साथ-साथ बरेली में उनके पड़ोसी भी दोनों की खबर से काफी खुश हैं और फिल्म अभिनेत्री के बहू बनकर बरेली आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, फहाद अहमद काफी लंबे समय से मुंबई में रह रहे हैं. वहीं, माता-पिता की मौजूदगी में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 17 फरवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. फहाद अहमद और स्वरा भास्कर की शादी की खबर के बाद से ही बहेड़ी में उनके चाहने वालों में खुशी का माहौल है.
शाहिद अहमद के बेटे फहाद अहमद की शादी की खबर को लेकर उनके पड़ोसी जमीर अख्तर ने कहा कि उन्हें जब स्वरा भास्कर और उनके पड़ोसी फहाद अहमद की शादी के बारे में पता चला तो उन्हें काफी खुशी हुई. क्योंकि, यह दो दिलों का मेल है और एक अच्छे रिश्ते में दोनों बंधे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके पड़ोस में एक अभिनेत्री बहू बनकर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: सबा ने सोनी बनकर प्रेमी के साथ लिए सात फेरे, साध्वी प्राची ने दिया आशीर्वाद
वहीं, पड़ोस में रहने वाले निजामुद्दीन ने कहा कि उनको स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की शादी की जानकारी मिलने के बाद से काफी खुशी है. क्योंकि, यह दो अलग-अलग समुदाय के दिलों का मेल है और इससे आपसी भाईचारा बढ़ेगा. फहाद ने पहले ही नाम रोशन किया था और अब स्वरा भास्कर से शादी करके एक और अच्छा काम किया है. बता दें कि स्वरा भास्कर बॉलीवुड की मझी हुई अदाकरा हैं. जिन्होंने तनु वेड्स मनु, रांझणा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ेंः Bareilly News: जीनत से ज्योति बनकर हिंदू लड़के से की थी शादी, अब पहुंची अनाथालय