ETV Bharat / bharat

एक मजाक ने तुड़वा दी शादी, दुल्हन बोली- जहर खा लूंगी पर इस लड़के से शादी नहीं करूंगी - bride refuses to marry in firozabad

कभी-कभी शादियों में मजाक भारी पड़ जाता है. मजाक के कारण शादियां तक टूट जाती हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में सामने आया है. शादी के दौरान दुल्हन और दूल्हे की सहेलियों के बीच मजाक से नाराज होकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:21 PM IST

फिरोजाबाद: शादी के समय दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों का आपस में खूब मजाक चलता है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में इसी मजाक के चलते एक बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दूल्हा और दुल्हन की सहेलियों के बीच हुए मजाक से ऐसा माहौल खराब हुआ कि दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन को काफी समझाया गया लेकिन, वह नहीं मानी.

उसने परिजनों को चेतावनी भी दे डाली कि वह जहर खाकर जान दे देगी. लेकिन, इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. दुल्हन के इस फैसले के बाद बारात वापस लौट गई. हालांकि, इस मामले में किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला झाल का है. मंगलवार रात में शिकोहाबाद नगर के यादव कॉलोनी मोहल्ला निवासी एक युवक की बारात थाना क्षेत्र के नगला झाल गांव में आई थी. जैसे ही बारात गांव पहुंची, तभी बताया गया कि कन्या पक्ष के मोहल्ले में ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. इसके बाद तय हुआ कि विवाह की रस्में सादगीपूर्वक बिना बैंड बाजे के सम्पन्न होंगी. बारौटी भी हुई.

इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला का कार्यक्रम किया. दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से मजाक कर दिया. इस पर बात बिगड़ गई और कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक पंचायत भी हुई. लेकिन, बात नहीं बनी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. बारात लौटने की चर्चा नगला झाल में पूरे दिन होती रही.

इससे पहले लड़की पक्ष ने दुल्हन को काफी समझाया. लेकिन, वह नहीं मानी. उसने अपने परिजनों से साफ कह दिया कि वह जहर खा लेगी. लेकिन, इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. क्योंकि, लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की. शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: तीसरी बार भी बेटी के जन्म से ससुराल वाले हुए आक्रोशित, घर पहुंचने पर की महिला की पिटाई

फिरोजाबाद: शादी के समय दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों का आपस में खूब मजाक चलता है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में इसी मजाक के चलते एक बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. दूल्हा और दुल्हन की सहेलियों के बीच हुए मजाक से ऐसा माहौल खराब हुआ कि दुल्हन ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. दुल्हन को काफी समझाया गया लेकिन, वह नहीं मानी.

उसने परिजनों को चेतावनी भी दे डाली कि वह जहर खाकर जान दे देगी. लेकिन, इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. दुल्हन के इस फैसले के बाद बारात वापस लौट गई. हालांकि, इस मामले में किसी ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला झाल का है. मंगलवार रात में शिकोहाबाद नगर के यादव कॉलोनी मोहल्ला निवासी एक युवक की बारात थाना क्षेत्र के नगला झाल गांव में आई थी. जैसे ही बारात गांव पहुंची, तभी बताया गया कि कन्या पक्ष के मोहल्ले में ही एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. इसके बाद तय हुआ कि विवाह की रस्में सादगीपूर्वक बिना बैंड बाजे के सम्पन्न होंगी. बारौटी भी हुई.

इसके बाद दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला का कार्यक्रम किया. दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से मजाक कर दिया. इस पर बात बिगड़ गई और कन्यादान के समय दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद काफी देर तक पंचायत भी हुई. लेकिन, बात नहीं बनी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई. बारात लौटने की चर्चा नगला झाल में पूरे दिन होती रही.

इससे पहले लड़की पक्ष ने दुल्हन को काफी समझाया. लेकिन, वह नहीं मानी. उसने अपने परिजनों से साफ कह दिया कि वह जहर खा लेगी. लेकिन, इस दूल्हे से शादी नहीं करेगी. क्योंकि, लड़के की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की. शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा का कहना है कि अगर शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: तीसरी बार भी बेटी के जन्म से ससुराल वाले हुए आक्रोशित, घर पहुंचने पर की महिला की पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.