ETV Bharat / bharat

दिल्ली में 51 दिन बाद खुली दुकानें, ऑड-इवन फार्मूले का पालन

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 1:54 PM IST

दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के 50 फीसद यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. सोमवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया. पुलिस और जिला प्रशासन के अलग-अलग दल यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजार, मॉल और कॉम्प्लेक्स में कोविड संबंधी किसी नियम का उल्लंघन नहीं हो.

दिल्ली
दिल्ली

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में सोमवार को हालात सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ते नजर आए जब करीब दो महीनों के बाद यहां बाजार और मॉल फिर से खुले.

दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के 50 फीसद यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. सोमवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा था, मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा और हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिला करेगी.

पढ़ें- पीएम मोदी ने नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सोमवार को अपील की. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना वायरस से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें- मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी है. कोरोना संक्रमण से बच कर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.

कनॉट प्लेस के दुकानदारों के प्रतिनिधि संगठन 'नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार को कायम रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, हालांकि खुदरा दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम का फॉर्मूला हमारे हित में नहीं है. कनॉट प्लेस में काफी जगह है और ज्यादातर दुकानदारों तथा उनके कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं. सरकार को खुदरा क्षेत्र तथा थोक व्यापार के क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियम रखने चाहिए.

पढ़ें- एमपी : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 17% स्टाइपेंड बढ़ाने पर सहमति

उल्लेखनीय है कि पुलिस और जिला प्रशासन के अलग-अलग दल यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजार, मॉल और कॉम्प्लेक्स में कोविड संबंधी किसी नियम का उल्लंघन नहीं हो. ये सभी स्थान सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे. पश्चिम दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अनलॉक की प्रक्रिया सुगमता से हो सके इसलिए हमारे दलों को प्रवर्तन एवं जागरूकता के लिए तैनात किया गया है.

लक्ष्मी नगर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान के मालिक वरूण ने बताया, दुकान कई दिन बंद रही, अब मैं साफ-सफाई कर रहा हूं. बीते दो महीनों में हुए अनुभव से लोग अब भी घबराए हुए हैं. उम्मीद है कि हालात बेहतर होंगे और आने वाले दिनों में ग्राहक भी आने लगेंगे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को जानकारी दी गई है कि संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए उन्हें कौन से नियमों का पालन करना है.

(भाषा)

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर से प्रभावित दिल्ली में सोमवार को हालात सामान्य जनजीवन की ओर बढ़ते नजर आए जब करीब दो महीनों के बाद यहां बाजार और मॉल फिर से खुले.

दिल्ली मेट्रो की सेवा सोमवार को करीब तीन हफ्ते के अंतराल के बाद बहाल की गई. अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो में उसकी सीटों की क्षमता के 50 फीसद यात्री ही बैठ सकेंगे तथा खड़े रहकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. सोमवार को मेट्रो ट्रेन का परिचालन अपने निर्धारित समय सुबह छह बजे से आरंभ हो गया. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने रविवार को कहा था, मेट्रो की विभिन्न लाइनों पर केवल आधी ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा और हर पांच से 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिला करेगी.

पढ़ें- पीएम मोदी ने नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ की बैठक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार करने की सोमवार को अपील की. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना वायरस से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें- मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी है. कोरोना संक्रमण से बच कर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.

कनॉट प्लेस के दुकानदारों के प्रतिनिधि संगठन 'नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने कहा कि कोविड उपयुक्त व्यवहार को कायम रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, हालांकि खुदरा दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम का फॉर्मूला हमारे हित में नहीं है. कनॉट प्लेस में काफी जगह है और ज्यादातर दुकानदारों तथा उनके कर्मचारियों को टीके लग चुके हैं. सरकार को खुदरा क्षेत्र तथा थोक व्यापार के क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियम रखने चाहिए.

पढ़ें- एमपी : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 17% स्टाइपेंड बढ़ाने पर सहमति

उल्लेखनीय है कि पुलिस और जिला प्रशासन के अलग-अलग दल यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजार, मॉल और कॉम्प्लेक्स में कोविड संबंधी किसी नियम का उल्लंघन नहीं हो. ये सभी स्थान सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे. पश्चिम दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, अनलॉक की प्रक्रिया सुगमता से हो सके इसलिए हमारे दलों को प्रवर्तन एवं जागरूकता के लिए तैनात किया गया है.

लक्ष्मी नगर में इलेक्ट्रॉनिक सामान की एक दुकान के मालिक वरूण ने बताया, दुकान कई दिन बंद रही, अब मैं साफ-सफाई कर रहा हूं. बीते दो महीनों में हुए अनुभव से लोग अब भी घबराए हुए हैं. उम्मीद है कि हालात बेहतर होंगे और आने वाले दिनों में ग्राहक भी आने लगेंगे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानदारों को जानकारी दी गई है कि संक्रमण से स्वयं को बचाने के लिए उन्हें कौन से नियमों का पालन करना है.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.