ETV Bharat / bharat

भारत बंद को लेकर झारखंड में माओवादियों का उत्पात, रेल पटरियों को बम से उड़ाया, हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप

Maoists rampage in Jharkhand. झारखंड के चाईबासा में माओवादियों ने रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया. माओवादियों ने बैनर भी लगाए हैं. जिसके बाद हावड़ा मुंबई रेलवे लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है.

Maoists attack in Jharkhand
Maoists attack in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 8:54 AM IST

Updated : Dec 22, 2023, 9:33 AM IST

चाईबासा : माओवादियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर झारखंड में दिखा है. झारखंड के चाईबासा में माओवादियों ने रेल पटरी उड़ा दिया है. जिसके बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12.30 गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम से विस्फोट कर पोल संख्या 356/29 अ-31 अ के पास की रेल पटरी को माओवादियों ने उड़ा दिया है. इस घटना के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल को पोस्टर और बैनर से पाट दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में अफरा-तफरी मच गयी और ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

माओवादी मना रहे प्रतिरोध सप्ताह: गौरतलब हो कि भाकपा माओवादी संगठन 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया है. ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन पर रोका गया है. बाद में ट्रेन को गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया. इतना ही नहीं नक्सलियों ने डेरंवा स्टेशन के पास अप लाइन पर बैनर लगा रखा था. बैनर टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसकर आगे भी निकल गया और इसकी जानकारी किसी को नहीं चली. इसके बाद देर रात नक्सलियों ने पटरी को उड़ा दिया. इधर, रेल पटरी उड़ाने के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप है.

आपको बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर यानी आज भारत बंद का आह्वान किया है. इससे पहले माओवादियों ने पोस्टर-बैनर लगाकर भारत बंद करने का आह्वान किया और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया.

चाईबासा : माओवादियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर झारखंड में दिखा है. झारखंड के चाईबासा में माओवादियों ने रेल पटरी उड़ा दिया है. जिसके बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. घटना गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की मध्य रात्रि लगभग 12.30 गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम से विस्फोट कर पोल संख्या 356/29 अ-31 अ के पास की रेल पटरी को माओवादियों ने उड़ा दिया है. इस घटना के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल को पोस्टर और बैनर से पाट दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल में अफरा-तफरी मच गयी और ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया.

माओवादी मना रहे प्रतिरोध सप्ताह: गौरतलब हो कि भाकपा माओवादी संगठन 16 से 22 दिसंबर तक प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है. इसी के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद रेलवे ने हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया है. ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को महादेवशाल स्टेशन पर रोका गया है. बाद में ट्रेन को गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया गया. इतना ही नहीं नक्सलियों ने डेरंवा स्टेशन के पास अप लाइन पर बैनर लगा रखा था. बैनर टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन के इंजन में फंसकर आगे भी निकल गया और इसकी जानकारी किसी को नहीं चली. इसके बाद देर रात नक्सलियों ने पटरी को उड़ा दिया. इधर, रेल पटरी उड़ाने के बाद शुक्रवार सुबह 6 बजे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह ठप है.

आपको बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर यानी आज भारत बंद का आह्वान किया है. इससे पहले माओवादियों ने पोस्टर-बैनर लगाकर भारत बंद करने का आह्वान किया और पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया.

यह भी पढ़ें: चाईबासा में नक्सलियों का बंकर ध्वस्त और हाइडआउट तबाह, मौके से मिला एक आईईडी बम को किया नष्ट

यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने किया 16 से 22 दिसंबर तक भारत बंद का एलान, पुलिस की कार्रवाई को बताया नाजायज

यह भी पढ़ें: दो साल पहले आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी को पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Last Updated : Dec 22, 2023, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.