ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: धारवाड़ में क्रूजर के पेड़ से टकराने से 7 लोगों की मौत

कर्नाटक के धारवाड़ में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार क्रूजर वाहन पेड़ से टकरा गया.

7 People killed as cruiser rams into a tree in Karnataka's Dharwad
कर्नाटक: धारवाड़ में क्रूजर के पेड़ से टकराने से 7 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:45 AM IST

धारवाड़: धारवाड़ तालुक के बड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और यह पता चला है कि लोग मनसुरा गांव में एक सगाई समारोह में भाग लेकर क्रूजर वाहन में सवार होकर लौट रहे थे.

घटना मनसुरा गांव से धारवाड़ के बेनक्कनी गांव जाते समय हुई. मृतकों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20), महेश्वरैया (11) और शंबुलिंगय्या (35) के रूप में हुई है. घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना धारवाड़ ग्रामीण थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि क्रूजर वाहन में 20 लोग सवार थे. वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया. जिला पुलिस अधीक्षक एसपी कृष्णकांत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की जांच चल रही है.

धारवाड़: धारवाड़ तालुक के बड़ा गांव के पास शुक्रवार देर रात करीब एक बजे एक तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और यह पता चला है कि लोग मनसुरा गांव में एक सगाई समारोह में भाग लेकर क्रूजर वाहन में सवार होकर लौट रहे थे.

घटना मनसुरा गांव से धारवाड़ के बेनक्कनी गांव जाते समय हुई. मृतकों की पहचान अनन्या (14), हरीश (13), शिल्पा (34), नीलाव्वा (60), मधुश्री (20), महेश्वरैया (11) और शंबुलिंगय्या (35) के रूप में हुई है. घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना धारवाड़ ग्रामीण थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि क्रूजर वाहन में 20 लोग सवार थे. वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया. जिला पुलिस अधीक्षक एसपी कृष्णकांत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- एसटीएफ ने 8वीं के स्टूडेंट समेत चार को पकड़ा, हथियार बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.