मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ हाइवे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब गलत साइड से आ रही मिनी बस डीसीएम से टकराने के बाद एक ट्रक से भी टकरा गई. मिनी बस और डीसीएम की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गई और करीब पच्चीस लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
एसएसपी और जिलाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. एसएसपी ने बताया कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है. बाकी हादसे का क्या कारण रहा उसकी जांच की जा रही है. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.
ओवरटेक की वजह से हुआ हादसा
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक मिनी बस मुरादाबाद से बिलारी की तरफ जा रही थी. कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर के पास मिनी बस किसी वाहन से आगे निकालने के चक्कर मे सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई. उसके बाद मिनी बस एक ट्रक से भी टकरा गई. ट्रक भी रोड़ की एक दिशा में पलट गया.
स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाए गए शव
हादसे के बाद रोड़ पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया. घायलों को भी उठाकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
चश्मदीद ने बताया हादसे का कारण
हादसे के समय मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि मिनी बस गलत दिशा में बहुत तेजी से आ रही थी. जो सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई. उसके बाद एक ट्रक से भी टकराई. ट्रक भी एक दिशा में पलट गया है. कई लोगों की मौत हो गई है.
सीएम ने व्यक्त किया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.