हैदराबाद : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला अंतर्गत शमशाबाद में हुई दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. हादसा लॉरी और कार की टक्कर के कारण हुआ.
जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान, कला कुमार सुना (20), कृपा सुना (25), गोपाल डीप (25), बुधन (25), आस्ता यादव (25) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक वाहनों की भिड़ंत के बाद जो लोग हताहत हुए हैं, उनमें कई ओडिशा के भी हैं.
घायलों में मजदूर शामिल
लॉरी में कुल 28 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोगों में ईंट भट्टे में काम करने वाले मजदूर शामिल हैं. हादसे के ठीक पहले ये लोग शमशाबाद मार्केट से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे थे.