ETV Bharat / bharat

Magha Purnima 2023: हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्य कमा रहे श्रद्धालु, माघ पूर्णिमा पर उमड़ी भीड़ - माघ पूर्णिमा पर दान

उत्तराखंड के हरिद्वार में माघ पूर्णिमा पर आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर सुबह से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. कोई गंगा में स्नान कर रहा है तो कई दान तप कर रहा है. माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से सभी कष्ट दूर होते हैं.

Devotees are taking holy Bath in Ganga
हरिद्वार में गंगा स्नान
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 12:25 PM IST

हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्य कमा रहे श्रद्धालु.

हरिद्वारः आज माघ पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा पर्व विशेष महत्व माना जाता है. यही वजह है कि हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. हरिद्वार के सभी घाटों पर लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन और मेला पुलिस की ओर से माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

हिंदू मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों को सौभाग्य और संतान सुख प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जप किए जाते हैं. माघ पूर्णिमा के बारे में पुराणों में कहा गया है कि जो इस अवसर पर गंगा में स्नान करता है या फिर मां गंगा के मंत्र का जाप करता है, उस जातक को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
ये भी पढ़ेंः माघ पूर्णिमा पर बन रहा विशेष योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ मास को भगवान विष्णु का मास कहा जाता है. इस दिन विष्णु के मंत्र का जाप भी करना पुण्य होता है. माना जाता है कि आज के दिन देव गंगा स्नान कर अपने लोक में प्रवास करते हैं. इसलिए आज का स्नान देवों के साथ स्नान करने जैसा होता है. गंगा के तट पर इन मंत्रों के जाप का फल पूरे साल मिलता है.

तिल का दान करने पर मिलता है पुण्यः आज माघ पूर्णिमा पर पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है और कुंभ पर्व का अवसर होने से गंगा स्नान करना विशेष फलदायक है. यह भी मान्यता है कि जो व्यक्ति साल भर पूर्णिमा स्नान नहीं कर पता है और वो माघ पूर्णिमा स्नान कर ले तो उसे सभी पूर्णिमा स्नान का पुण्य प्राप्त हो जाता है. इस दिन गंगा के तट पर तिल का दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है.

वहीं, माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही जुटने लगे हैं. हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं में गंगा स्नान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है. हालांकि, सुबह के समय ठंड होने के कारण हरकी पैड़ी पर भीड़ कम दिखी, लेकिन जैसे ही सूर्य देवता की झलक दिखी तो श्रद्धालुओं ने घाटों की ओर रुख किया.
ये भी पढ़ेंः 5 फरवरी से 11 फरवरी तक का राशिफल, इन राशियों को ये काम करना होगा शुभ

हरिद्वार में गंगा स्नान कर पुण्य कमा रहे श्रद्धालु.

हरिद्वारः आज माघ पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा पर्व विशेष महत्व माना जाता है. यही वजह है कि हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. हरिद्वार के सभी घाटों पर लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन और मेला पुलिस की ओर से माघ पूर्णिमा स्नान के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

हिंदू मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर स्नान करने वाले जातकों को सौभाग्य और संतान सुख प्राप्त होता है. माघ पूर्णिमा पर दान, हवन, व्रत और जप किए जाते हैं. माघ पूर्णिमा के बारे में पुराणों में कहा गया है कि जो इस अवसर पर गंगा में स्नान करता है या फिर मां गंगा के मंत्र का जाप करता है, उस जातक को सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
ये भी पढ़ेंः माघ पूर्णिमा पर बन रहा विशेष योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

माघ मास को भगवान विष्णु का मास कहा जाता है. इस दिन विष्णु के मंत्र का जाप भी करना पुण्य होता है. माना जाता है कि आज के दिन देव गंगा स्नान कर अपने लोक में प्रवास करते हैं. इसलिए आज का स्नान देवों के साथ स्नान करने जैसा होता है. गंगा के तट पर इन मंत्रों के जाप का फल पूरे साल मिलता है.

तिल का दान करने पर मिलता है पुण्यः आज माघ पूर्णिमा पर पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है और कुंभ पर्व का अवसर होने से गंगा स्नान करना विशेष फलदायक है. यह भी मान्यता है कि जो व्यक्ति साल भर पूर्णिमा स्नान नहीं कर पता है और वो माघ पूर्णिमा स्नान कर ले तो उसे सभी पूर्णिमा स्नान का पुण्य प्राप्त हो जाता है. इस दिन गंगा के तट पर तिल का दान करने पर पुण्य की प्राप्ति होती है.

वहीं, माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर श्रद्धालु सुबह से ही जुटने लगे हैं. हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं में गंगा स्नान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है. हालांकि, सुबह के समय ठंड होने के कारण हरकी पैड़ी पर भीड़ कम दिखी, लेकिन जैसे ही सूर्य देवता की झलक दिखी तो श्रद्धालुओं ने घाटों की ओर रुख किया.
ये भी पढ़ेंः 5 फरवरी से 11 फरवरी तक का राशिफल, इन राशियों को ये काम करना होगा शुभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.