ETV Bharat / bharat

वैशाली सड़क हादसे में 12 की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री ने जताया शोक - बिहार में सड़क हादसा

वैशाली में तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचल दिया (Road Accident In Bihar) है. हादसे में 8 के मौत हो गई. हादसे के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

road-accident-in-vaishali
road-accident-in-vaishali
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 10:06 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 8:46 AM IST

वैशालीः बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र (Desari police station) के नयागंज 28 टोला के कई घरों में मातमी सन्नाटा छाया है, बीते 20 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में अपने कलेजे के टुकड़ों को खोने के बाद बच्चों के मां-बाप बदहवास हैं, गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे हैं, इस बीच देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu Grief On Death In Vaishali) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतक के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शोक जताते हुए लिखा है- मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

ये भी पढ़ेंः वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

पीएमएनआरएफ फंड से 2-2 लाख रुपये मुआवजेः वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीएमएनआरएफ से ​​जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम नीतीश ने परिवार के सदस्यों को मदद राशी देने का ऐलान किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्वीट में लिखा है- "वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

12 लोगों के मरने की खबरः आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 12 लोगों की मौत की अभी अधिकारीक पुष्टी नहीं हुई है. सिर्फ 8 लोगों की ही मौत की पुष्टी हो सकी है. घटना में घायल हुए लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की भीड़ को रौंदते हुए ट्रक घटनास्थल पर ही पलट गया और ट्रक ड्राइवर वाहन में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पुहंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.

हर साल होती है भुइयां बाबा की पूजाः इस भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी अफरा-तफरी, चीख पुकार मच गई थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नयागंज 28 टोला में पीपल के पेड़ कि पास हर साल की तरह नेवतन पूजा थी. उसी में बच्चों के साथ लोग गए हुए थे. वहां से भोज के बाद सभी लोग लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया. लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस

वैशालीः बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र (Desari police station) के नयागंज 28 टोला के कई घरों में मातमी सन्नाटा छाया है, बीते 20 नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे में अपने कलेजे के टुकड़ों को खोने के बाद बच्चों के मां-बाप बदहवास हैं, गांव के लोग उन्हें सांत्वना देने में लगे हैं, इस बीच देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu Grief On Death In Vaishali) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतक के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शोक जताते हुए लिखा है- मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

ये भी पढ़ेंः वैशाली में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कई बच्चों को कुचला, 8 की मौत

पीएमएनआरएफ फंड से 2-2 लाख रुपये मुआवजेः वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीएमएनआरएफ से ​​जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम नीतीश ने परिवार के सदस्यों को मदद राशी देने का ऐलान किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने ट्वीट में लिखा है- "वैशाली, बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं"

12 लोगों के मरने की खबरः आपको बता दें कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास कुछ लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगों को रौंद दिया जिसमें 8 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. हालांकि 12 लोगों की मौत की अभी अधिकारीक पुष्टी नहीं हुई है. सिर्फ 8 लोगों की ही मौत की पुष्टी हो सकी है. घटना में घायल हुए लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की भीड़ को रौंदते हुए ट्रक घटनास्थल पर ही पलट गया और ट्रक ड्राइवर वाहन में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में मौके पर पुहंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया.

हर साल होती है भुइयां बाबा की पूजाः इस भीषण सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी अफरा-तफरी, चीख पुकार मच गई थी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा हाल है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की हालत अभी नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नयागंज 28 टोला में पीपल के पेड़ कि पास हर साल की तरह नेवतन पूजा थी. उसी में बच्चों के साथ लोग गए हुए थे. वहां से भोज के बाद सभी लोग लौट रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने सभी को रौंद दिया. लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में था.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में टला बड़ा सड़क हादसा, ओवरटेक करते वक्त घर में घुसने से बची यात्री बस

Last Updated : Nov 21, 2022, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.