ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा - Uttarakhand Politics News

Uttarakhand AAP Party उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इसे पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं एक साथ कई नेताओं के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2024, 1:24 PM IST

Updated : Jan 14, 2024, 2:03 PM IST

उत्तराखंड में आप पार्टी को तगड़ा झटका

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने एक साथ पार्टी को अलविदा कहते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी में संयोजक रहे जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी समेत कमलेश रमन और दूसरे कई पूर्व पदाधिकारीयों ने पार्टी छोड़ दी है.

कई नेताओं ने छोड़ा पार्टी का दामन: ईटीवी भारत ने एक हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में निष्क्रियता से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी और यह भी स्पष्ट किया था कि यह हालत आने वाले दिनों में पार्टी में भगदड़ की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इसी कड़ी में रविवार को आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ पार्टी का दामन छोड़ दिया है. पार्टी का दामन छोड़ने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और हिम्मत सिंह बिष्ट का नाम शामिल हैं. यही नहीं राज्य भर से दूसरे कई पदाधिकारी के भी पार्टी को गुड बाय कहने की खबर है.
पढ़ें-उत्तराखंड में करारी हार के बाद 'आप' का सरेंडर, महीनों से भंग संगठनात्मक कमेटियां, अस्ताचल में पार्टी

पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति: ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को भंग किया है और पिछले लंबे समय से पार्टी निष्क्रिय चल रही है, उससे पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है. इन हालातों के बीच अब पार्टी में रहना सही नहीं दिखाई दे रहा है, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली में बैठे नेता उत्तराखंड की बागडोर भी अपने हाथों में ही संभाले हुए हैं. जबकि प्रदेश के नेताओं को कोई भी तवज्जो नहीं दी जा रही थी. इन्हीं सब बातों को देखते हुए अब पार्टी के प्रदेश भर से सैकड़ों नेताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ने का मन बनाया है. जोत सिंह बिष्ट ने हालांकि आने वाले दिनों में राजनीतिक रूप से यह सभी नेता क्या कदम उठाएंगे यह नहीं बताया.
पढ़ें-AAP ने भाजपा पर साधा निशाना, झूठे आरोप में फंसाने का लगाया आरोप

जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला: लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. माना जा रहा है कि यह सभी नेता किसी दूसरे दल में एक साथ शामिल हो सकते हैं. उत्तराखंड में भी देशभर की तरह लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए ये किसी तगड़े झटके से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि दूसरे तमाम राजनीतिक दल भी आम आदमी पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं और अपनी पार्टी में शामिल कराने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. हालांकि भविष्य की राजनीति को लेकर इस्तीफा देने वाले पार्टी के नेताओं ने कोई भी खुलासा नहीं किया.

उत्तराखंड में आप पार्टी को तगड़ा झटका

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने एक साथ पार्टी को अलविदा कहते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी में संयोजक रहे जोत सिंह बिष्ट, आरपी रतूड़ी समेत कमलेश रमन और दूसरे कई पूर्व पदाधिकारीयों ने पार्टी छोड़ दी है.

कई नेताओं ने छोड़ा पार्टी का दामन: ईटीवी भारत ने एक हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड में निष्क्रियता से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी और यह भी स्पष्ट किया था कि यह हालत आने वाले दिनों में पार्टी में भगदड़ की स्थिति पैदा कर सकते हैं. इसी कड़ी में रविवार को आज उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ पार्टी का दामन छोड़ दिया है. पार्टी का दामन छोड़ने वालों में आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोजक जोत सिंह बिष्ट, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन और हिम्मत सिंह बिष्ट का नाम शामिल हैं. यही नहीं राज्य भर से दूसरे कई पदाधिकारी के भी पार्टी को गुड बाय कहने की खबर है.
पढ़ें-उत्तराखंड में करारी हार के बाद 'आप' का सरेंडर, महीनों से भंग संगठनात्मक कमेटियां, अस्ताचल में पार्टी

पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति: ईटीवी भारत संवाददाता से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अपने संगठन को भंग किया है और पिछले लंबे समय से पार्टी निष्क्रिय चल रही है, उससे पार्टी के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है. इन हालातों के बीच अब पार्टी में रहना सही नहीं दिखाई दे रहा है, इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली में बैठे नेता उत्तराखंड की बागडोर भी अपने हाथों में ही संभाले हुए हैं. जबकि प्रदेश के नेताओं को कोई भी तवज्जो नहीं दी जा रही थी. इन्हीं सब बातों को देखते हुए अब पार्टी के प्रदेश भर से सैकड़ों नेताओं ने एक साथ पार्टी छोड़ने का मन बनाया है. जोत सिंह बिष्ट ने हालांकि आने वाले दिनों में राजनीतिक रूप से यह सभी नेता क्या कदम उठाएंगे यह नहीं बताया.
पढ़ें-AAP ने भाजपा पर साधा निशाना, झूठे आरोप में फंसाने का लगाया आरोप

जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला: लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी के तमाम नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जल्द ही कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. माना जा रहा है कि यह सभी नेता किसी दूसरे दल में एक साथ शामिल हो सकते हैं. उत्तराखंड में भी देशभर की तरह लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए ये किसी तगड़े झटके से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि दूसरे तमाम राजनीतिक दल भी आम आदमी पार्टी के इन वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साध रहे हैं और अपनी पार्टी में शामिल कराने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं. हालांकि भविष्य की राजनीति को लेकर इस्तीफा देने वाले पार्टी के नेताओं ने कोई भी खुलासा नहीं किया.

Last Updated : Jan 14, 2024, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.