नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार इसमें शामिल हुए. कार्यक्रम में एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, एम्स स्वास्थ्य क्षेत्र का 'लाइटहाउस' है. इस पर लोगों का विश्वास है, इसलिए राज्यवार मांगें भी उठाई गईं. आज 22 एम्स का उद्घाटन कार्य चल रहा है.
उन्होंने कहा, देश में स्वास्थ्य और विकास को मिलाने की परंपरा नहीं थी, लेकिन पीएम मोदी ने स्वस्थ भारत के अपने विजन के साथ ऐसा किया. हमने स्वास्थ्य बजट बढ़ाकर 2.40 लाख करोड़ रुपये किया.
पढ़ें :- मंडाविया ने कोविड के भावी परिणामों से निपटने के लिए दिशानिर्देश जारी किए
एम्स स्थापना दिवस पर एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, तीसरी लहर आने की स्थिति में हम कोविड-19 को लेकर प्रशिक्षण दे रहे हैं और क्षमता निर्माण कर रहे हैं. पिछले तीन वर्षों में हमारी उपलब्धियों की निरंतरता में, एम्स दिल्ली को फिर से देश में नंबर 1 मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थान दिया गया है.