नई दिल्ली : आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री गौड़ा ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और बायोलॉजिल ई के कोविड-19 टीका उत्पादन केंद्रों का दौरा किया. गौड़ा ने बायोलॉजिकल ई के उत्पादन केंद्र का दौरा किया जिसे मिशन कोविड सुरक्षा (भारतीय कोविड-19 टीका विकास मिशन जिसे आत्मनिर्भर पैकेज 3.0 के तहत टीका विकसित करने की कोशिश को गति देने के लिए लॉंच किया गया है)के तहत सहायता स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन उप इकाई आधारित कोविड टीका विकसित करने के लिए दी गई है.
इस अवसर पर मंडाविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार सभी के लिए टीका सुनिश्चित करने को लेकर हमारे सभी टीका विकसित करने वालों और निर्माताओं की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा दोनों मंत्रियों ने निर्माताओं के साथ टीकों के निर्माण में तेजी लाने पर भी चर्चा की. बाद में दोनों मंत्रियों ने भारत के स्वदेशी कोविड-19 टीकों में से एक कोरोवैक्स के वैक्सीन डेवलपर बायोलॉजिकल ई लिमिटेड का दौरा किया. उन्होंने रूस से आयात किए जाने वाले सिंगल शॉट कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक लाइट की स्थिति के संबंध में डॉ. रेड्डी की टीम के साथ भी बैठक की. टीम ने मंत्रियों को स्पुतनिक वैक्सीन के घरेलू निर्माण से अवगत कराया.
विज्ञप्ति के मुताबिक बायोलॉजिकल ई को करीब 100 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है और टीका तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण के दौर में है. इस टीके के अगले कुछ महीने में उपलब्ध होने की उम्मीद है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके की 30 करोड़ खुराक के लिए बायोलॉजिकल ई से करार किया है. इन टीकों का उत्पादन कंपनी अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच करेगी. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बायोलॉजिकल ई को 1500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया है.
गौड़ा कोवैक्सीन का उत्पादन देखने के लिए भारत बायोटेक के उत्पादन केंद्र भी गए और कंपनी के शीर्ष वैज्ञानिकों से संवाद किया और देश को कोविड का स्वदेशी टीका उपलब्ध कराने पर प्रशंसा की. विज्ञप्ति के मुताबिक भारत बायोटेक और सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य टीका उत्पादकों की अवसंरचना और प्रौद्योगिकी को अद्यतन किया जा रहा है ताकि कोवैक्सीन टीका उत्पादन की जरूरत के अनुरूप उसे बनाया जा सके. इसमें कहा गया कि भारत बायोटेक की बेंगलुरु इकाई के लिए केंद्र ने करीब 65 करोड़ रुपये की सहायता की है.
यह भी पढ़ें-'दूर हुआ भ्रम', पीएम मोदी से बातचीत के बाद गांव वालों ने लगवाए कोविड के टीके
इसी प्रकार केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्यमंत्री मनसुख मांडविया, गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के साथ रविवार को भारत बायोटेक टीका उत्पादन संयंत्र और जैव सुरक्षा स्तर-तीन केंद्र गए और टीका उत्पादन की समीक्षा की. मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार कि हमारे सभी टीका विकसित और उत्पादन करने वालों की मदद को प्रतिबद्ध है ताकि सभी के लिए टीका सुनिश्चित किया जा सके.
(एक्स्ट्रा इनपुट-पीटीआई-भाषा)