नई दिल्ली : भारत में रिकॉर्ड संख्या में रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों ने विशेषज्ञों के माथे पर बल ला दिया है. इसी बीच पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार सही नीति के साथ समस्या का बेहतर तरीके से सामना कर सकती है.
मनमोहन सिंह ने कहा है कि भारत में बढ़ते संक्रमण के मामले को देखते हुए टीकाकरण की रफ्तार बढ़ानी होगी. उन्होंने कहा है कि देश में 45 साल से कम उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाना चाहिए.
टीकों के लिए पर्याप्त ऑर्डर दें
उन्होंने अपने दो पन्नों के विस्तृत पत्र में लिखा कि टीकों के लिए पहले से पर्याप्त ऑर्डर दे दिए जाने चाहिए. मनमोहन सिंह ने कहा कि राज्यों को पर्याप्त टीके दिए जाने के अलावा प्रदेश सरकारों को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने के मामले में निर्णय लेने के लिए पर्याप्त ढील दी जानी चाहिए.
आबादी के प्रतिशत पर दें ध्यान
मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें कितने लोगों का टीकाकरण किया गया इस तरफ देखने के बजाए कितनी फीसदी आबादी का टीकाकरण किया गया, इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्रभावी नीतियों के कारण देश टीका उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है.
टीकों के लिए कानूनी प्रावधान
बकौल डॉ मनमोहन सिंह, देश में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति है, ऐसे में टीका उत्पादन करने वाली कंपनियों को सरकार को सहारा देना चाहिए. अनिवार्य लाइसेंसिंग का जिक्र करते हुए डॉ सिंह ने पीएम मोदी से कानूनी प्रावधानों में जरूरी बदलाव का भी आह्वान किया.
सरकार की गंभीरता की परीक्षा
इसके बाद पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि डॉ मनमोहन सिंह के सुझावों पर सरकार कितनी गंभीरता से काम करती है, यह देखने वाली बात होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की तत्परता से कोरोना संकट के प्रति सरकार की गंभीरता का पता लगेगा.
यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में भारत में 2.61 लाख से अधिक कोरोना केस
बता दें कि रविवार पूर्वाह्न आठ बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,61,500 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हुई. 1,501 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,77,150 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 26,84,956 वैक्सीन लगाई गईं जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 12,26,22,590 हुआ.