ETV Bharat / bharat

शाह के साथ बैठक के बाद बोले मांझी-बिहार के मौजूदा सियासत समेत मुद्दों पर हुई बात

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 5:47 AM IST

बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन को बहुमत नहीं है, बिहार में एनडीए की सरकार जीतन राम मांझी एवं विकासशील इंसान पार्टी के दम पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार खबरें यहां तक हैं की जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है.

बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन पर भी हुई बात
बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन पर भी हुई बात

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने पुत्र एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है. अमित शाह के साथ उनकी बैठक करीब 1 घंटे तक चली है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.

बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा सियासत, न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण के विषय पर बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन लोगों को कहा था कि जीतन राम मांझी एवं उनके बेटे के साथ मीटिंग कर लीजिए. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में जीतन राम मांझी ने यह मांग की है कि बिहार एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए, उन्होंने यह भी मांग की है कि उनके पार्टी से किसी और विधायक को भी बिहार सरकार में मंत्री बनाया जाए, उन्होंने यह भी मांग की है कि यूपी चुनाव में एनडीए से उनकी पार्टी को कुछ सीटें दी जाए.

अमित शाह से बैठक के बाद मांझी ने दिया बयान

बता दें रामविलास पासवान के निधन के बाद से एनडीए में जीतन राम मांझी का कद बढ़ गया है, लोजपा में टूट गई है और चिराग पासवान एनडीए में रहेंगे या महागठबंधन में जाएंगे इस पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं, इसलिए जीतन राम मांझी को हर हाल में बीजेपी अपने साथ बनाए रखना चाहती है, वह बड़े दलित चेहरे हैं.

पढ़ें: UP चुनाव से पहले बिहार की सियासत में जाति की राजनीति गरमायी : मांझी-सहनी

बता दें बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन को बहुमत नहीं है, बिहार में एनडीए की सरकार जीतन राम मांझी एवं विकासशील इंसान पार्टी के दम पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार खबरें यहां तक हैं की जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है. जीतन राम मांझी को हर हाल में बीजेपी संतुष्ट रखना चाहती है क्योंकि खबरें आ रही थी कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी संपर्क में हैं. आज के बैठक के माध्यम से उनकी मांगों को पूरा करने और एनडीए को एकजुट रखने की कवायद की गई है.

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपने पुत्र एवं बिहार सरकार में मंत्री संतोष मांझी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है. अमित शाह के साथ उनकी बैठक करीब 1 घंटे तक चली है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.

बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक के दौरान बिहार की मौजूदा सियासत, न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्र में आरक्षण के विषय पर बातचीत हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन लोगों को कहा था कि जीतन राम मांझी एवं उनके बेटे के साथ मीटिंग कर लीजिए. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में जीतन राम मांझी ने यह मांग की है कि बिहार एनडीए में कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाए, उन्होंने यह भी मांग की है कि उनके पार्टी से किसी और विधायक को भी बिहार सरकार में मंत्री बनाया जाए, उन्होंने यह भी मांग की है कि यूपी चुनाव में एनडीए से उनकी पार्टी को कुछ सीटें दी जाए.

अमित शाह से बैठक के बाद मांझी ने दिया बयान

बता दें रामविलास पासवान के निधन के बाद से एनडीए में जीतन राम मांझी का कद बढ़ गया है, लोजपा में टूट गई है और चिराग पासवान एनडीए में रहेंगे या महागठबंधन में जाएंगे इस पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं, इसलिए जीतन राम मांझी को हर हाल में बीजेपी अपने साथ बनाए रखना चाहती है, वह बड़े दलित चेहरे हैं.

पढ़ें: UP चुनाव से पहले बिहार की सियासत में जाति की राजनीति गरमायी : मांझी-सहनी

बता दें बिहार में जेडीयू बीजेपी गठबंधन को बहुमत नहीं है, बिहार में एनडीए की सरकार जीतन राम मांझी एवं विकासशील इंसान पार्टी के दम पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार खबरें यहां तक हैं की जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में मंत्री भी बनाया जा सकता है. जीतन राम मांझी को हर हाल में बीजेपी संतुष्ट रखना चाहती है क्योंकि खबरें आ रही थी कि वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के भी संपर्क में हैं. आज के बैठक के माध्यम से उनकी मांगों को पूरा करने और एनडीए को एकजुट रखने की कवायद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.