ETV Bharat / bharat

मनीष तिवारी ने नई किताब में 26/11 हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर उठाए सवाल - 26 11 attack

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपनी नई किताब में 26/11 आतंकी हमले को लेकर मनमोहन सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी.

मनीष तिवारी
मनीष तिवारी
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नई किताब लॉन्च करने की घोषणा की है. किताब का नाम- '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' है.

मनीष तिवारी ने किताब का कवर पेज ट्विटर पर साझा कर इसकी जानकारी दी. तिवारी ने बताया कि उनकी किताब पिछले दो दशकों में भारत द्वारा सामना की गई प्रत्येक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का वस्तुपरक रूप से वर्णन करती है.

  • Happy to announce that my Fourth Book will be in the market shortly - '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India'. The book objectively delves into every salient National Security Challenge India has faced in the past two decades.@Rupa_Books pic.twitter.com/3N0ef7cUad

    — Manish Tewari (@ManishTewari) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किताब में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर तत्कालीन मनमोहन सरकार की आलोचना की है. उन्होंने लिखा कि 26/11 हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत थी. शब्दों से ज्यादा कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि हमले के बाद संयम को कमजोरी माना जाता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी.

  • Manish Tewari has rightly slammed UPA govt for weakness in name of restrain after 26/11 in his upcoming book..

    Air Chief Marshal Fali Major has already said that IAF wanted to take revenge for 26/11 , UPA blocked it

    Congress was busy blaming Hindus for 26/11 & saving Pakistan pic.twitter.com/PkgvVG45g6

    — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि उस समय कांग्रेस 26/11 हमले के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराने और पाकिस्तान को बचाने में व्यस्त थी.

पूनावाला ने लिखा, '26/11 हमले के बाद तत्कालीन एयर चीफ मार्शल फली मेजर ने भी कहा था कि तब वायुसेना पाकिस्तान पर कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन यूपीए सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.

10 जनपथ पहुंचे एके एंटनी

वहीं, मनीष तिवारी द्वारा नई किताब की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटनी व कुछ अन्य नेता 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी की हालिया किताब पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को अगली सुनवाई

नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नई किताब लॉन्च करने की घोषणा की है. किताब का नाम- '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India' है.

मनीष तिवारी ने किताब का कवर पेज ट्विटर पर साझा कर इसकी जानकारी दी. तिवारी ने बताया कि उनकी किताब पिछले दो दशकों में भारत द्वारा सामना की गई प्रत्येक प्रमुख राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों का वस्तुपरक रूप से वर्णन करती है.

  • Happy to announce that my Fourth Book will be in the market shortly - '10 Flash Points; 20 Years - National Security Situations that Impacted India'. The book objectively delves into every salient National Security Challenge India has faced in the past two decades.@Rupa_Books pic.twitter.com/3N0ef7cUad

    — Manish Tewari (@ManishTewari) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किताब में 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बाद उचित कार्रवाई नहीं किए जाने पर तत्कालीन मनमोहन सरकार की आलोचना की है. उन्होंने लिखा कि 26/11 हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत थी. शब्दों से ज्यादा कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि हमले के बाद संयम को कमजोरी माना जाता है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है कि अगर किसी देश (पाकिस्तान) को बेगुनाह लोगों के नरसंहार पर कोई खेद नहीं तो संयम ताकत की पहचान नहीं है, बल्कि कमजोरी की निशानी है. 26/11 एक मौका था जब शब्दों से ज्यादा जवाबी कार्रवाई दिखनी चाहिए थी.

  • Manish Tewari has rightly slammed UPA govt for weakness in name of restrain after 26/11 in his upcoming book..

    Air Chief Marshal Fali Major has already said that IAF wanted to take revenge for 26/11 , UPA blocked it

    Congress was busy blaming Hindus for 26/11 & saving Pakistan pic.twitter.com/PkgvVG45g6

    — Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि उस समय कांग्रेस 26/11 हमले के लिए हिंदुओं को जिम्मेदार ठहराने और पाकिस्तान को बचाने में व्यस्त थी.

पूनावाला ने लिखा, '26/11 हमले के बाद तत्कालीन एयर चीफ मार्शल फली मेजर ने भी कहा था कि तब वायुसेना पाकिस्तान पर कार्रवाई करना चाहती थी, लेकिन यूपीए सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी.

10 जनपथ पहुंचे एके एंटनी

वहीं, मनीष तिवारी द्वारा नई किताब की घोषणा किए जाने के बाद कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष एके एंटनी व कुछ अन्य नेता 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि मनीष तिवारी की हालिया किताब पर चर्चा हो सकती है.

यह भी पढ़ें- चारा घोटाला केस: लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, 30 नवंबर को अगली सुनवाई

Last Updated : Nov 23, 2021, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.