नई दिल्ली : ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली सैखोम मीराबाई चानू (Saikhom Mirabai Chanu) को लेकर मणिपुर सरकार ने बड़ा एलान किया है. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू को मणिपुर पुलिस (Manipur police) में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल) नियुक्त करेगी. भारोत्तोलक मीराबाई ने महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीता है.
डीआरडीओ द्वारा क्यामगेई (Kyamgei) के पोरोमपत (Porompat) में बनाए जा रहे क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट (Cryogenic Oxygen Plant) और कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने ये बात कही. इससे पहले मणिपुर सरकार ने एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इक्का-दुक्का मुक्केबाज को उनके प्रदर्शन के लिए 1 करोड़ दिया गया है. चानू ने मौजूदा टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय टीम के लिए पहला मेडल दिलाया था.
मुख्यमंत्री जो राजनीति में आने से पहले खुद फुटबॉलर थे, ने कहा कि 'मीराबाई चानू को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.'
सुशीला देवी को पदोन्नति मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपियन जुडोका लिकमबम सुशीला देवी (Olympian Judoka Likmabam Sushila Devi) को कांस्टेबल के पद से सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार जल्द ही राज्य में विश्व स्तरीय भारोत्तोलन अकादमी स्थापित करेगी.
कोरोना कर्फ्यू को लेकर कही ये बात
कोरोना कर्फ्यू को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 पर तकनीकी समिति की बैठक होनी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं में छूट के साथ चल रहे कर्फ्यू को बढ़ाने पर विचार कर रही है.
पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू का रजत पदक गोल्ड में हो सकता है तब्दील!
राज्य में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एन बीरेन ने बताया कि सरकार संबंधित विधायकों, डीसी, स्थानीय क्लबों आदि के सहयोग से सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सामुदायिक COVID देखभाल केंद्र स्थापित करेगी. उन्होंने कहा कि नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि पोरोमपत का 20 केएल क्रायोजेनिक ऑक्सीजन प्लांट का जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा.