ETV Bharat / bharat

Manipur weapons seizure: मणिपुर सरकार ने राज्य में हथियारों की बरादमगी पर न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल की - सुप्रीम कोर्ट मणिपुर हथियारों गोला बारूद बरामदगी

मणिपुर सरकार ने राज्य में जातीय हिंसा के दौरान थानों और अन्य सरकारी एजेंसियों से लूटे गए हथियारों और गोला-बारूद की बरामदगी के संबंध में आज सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की.

Manipur government files report in court on seizure of weapons in violence-hit state
मणिपुर सरकार ने हिंसा प्रभावित राज्य में हथियारों की बरादमगी पर न्यायालय में रिपोर्ट दाखिल की
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उसने जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में ‘सभी स्रोतों’ से हथियार मिलने के मामले पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि इस मुद्दे पर रिपोर्ट दाखिल की गयी है और यह केवल न्यायाधीशों के लिए है.

उन्होंने पीठ को मामले में एक और संक्षिप्त हलफनामे के बारे में बताया. मेहता ने पीठ को बताया कि हलफनामे में कहा गया है, 'यहां जिन भी मुद्दों पर बहस हो रही है, उन्हें पहले ही (शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त) समिति के संज्ञान में लाया जा चुका है' और वह उन पर विचार कर रही है. शीर्ष अदालत ने मणिपुर में जातीय हिंसा के पीड़ितों को दी जा रही राहत और उनके पुनर्वास पर नजर रखने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल की अध्यक्षता में न्यायाधीशों की समिति बनाई थी.

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने पीठ से कहा कि उन दो महिलाओं के शव अब तक उनके परिवारों को नहीं सौंपे गए हैं जिनकी मणिपुर में मई महीने में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. मेहता ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति ने पहले ही इस बात का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: कांग्रेस ने किया मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की. न्यायालय ने छह सितंबर को मणिपुर सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में ‘सभी स्रोतों’ से हथियारों की बरामदगी पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. पीठ का यह आदेश तब आया जब उसके समक्ष दलील दी गयी कि अवैध हथियारों के अलावा राज्य में थानों और सेना के डिपो से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा लूटा गया है.

नई दिल्ली: मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उसने जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में ‘सभी स्रोतों’ से हथियार मिलने के मामले पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है. सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि इस मुद्दे पर रिपोर्ट दाखिल की गयी है और यह केवल न्यायाधीशों के लिए है.

उन्होंने पीठ को मामले में एक और संक्षिप्त हलफनामे के बारे में बताया. मेहता ने पीठ को बताया कि हलफनामे में कहा गया है, 'यहां जिन भी मुद्दों पर बहस हो रही है, उन्हें पहले ही (शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त) समिति के संज्ञान में लाया जा चुका है' और वह उन पर विचार कर रही है. शीर्ष अदालत ने मणिपुर में जातीय हिंसा के पीड़ितों को दी जा रही राहत और उनके पुनर्वास पर नजर रखने के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) गीता मित्तल की अध्यक्षता में न्यायाधीशों की समिति बनाई थी.

याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर ने पीठ से कहा कि उन दो महिलाओं के शव अब तक उनके परिवारों को नहीं सौंपे गए हैं जिनकी मणिपुर में मई महीने में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. मेहता ने कहा कि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति ने पहले ही इस बात का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देश जारी कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: कांग्रेस ने किया मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पीठ ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की. न्यायालय ने छह सितंबर को मणिपुर सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को जातीय हिंसा प्रभावित राज्य में ‘सभी स्रोतों’ से हथियारों की बरामदगी पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था. पीठ का यह आदेश तब आया जब उसके समक्ष दलील दी गयी कि अवैध हथियारों के अलावा राज्य में थानों और सेना के डिपो से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा लूटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.