ETV Bharat / bharat

लीजेंड्स लीग क्रिकेट: मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा देहरादून को करेंगे एक्सप्लोर, कहा- खिलाड़ी कभी रिटायर नहीं होता - लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20

Manipal Tigers Match in Legends League Cricket T20 Tournament in Dehradun मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में अपने अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से LLC में दर्शकों और क्रिकेट फैंस का जोश देखने को मिल रहा है, वो इस टूर्नामेंट को और भी आकर्षक बना रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 4:44 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 5:05 PM IST

मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा से खास बातचीत

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स इनदिनों देहरादून में हैं. बीते रोज 24 नवंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का छठवां मैच भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें मणिपाल टाइगर्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा और चैडविक वॉल्टन ने शानदार पारी खेली. रॉबिन उथप्पा ने पहले ही ओवर में 12 रन बनाए. वहीं, मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 (Legend League Cricket T20) के अपने अनुभवों को साझा किया है.

रॉबिन उथप्पा ने मणिपाल टाइगर्स के लिए खेली शानदार पारी: रॉबिन उथप्पा ने मैच खत्म होने के बाद बताया कि भीलवाड़ा किंग्स के साथ बहुत अच्छा मैच हुआ और देहरादून का क्रिकेट स्टेडियम उन्हें बहुत काफी पसंद आया. हालांकि, पहले दिन का ग्राउंड थोड़ा स्लो था साथ ही ड्यू फेक्टर भी ग्राउंड पर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद भी बल्ले पर गेंद आ रही थी. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम मणिपाल टाइगर्स के लिए शानदारी पारी खेली.

देहरादून को एक्सप्लोर करेंगे रॉबिन उथप्पा: रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वो पहली बार देहरादून आए हैं. इससे पहले उन्होंने देहरादून के बारे में सुना था. अब उनकी कोशिश रहेगी कि वो देहरादून को एक्सप्लोर करें. इसी बीच वो देहरादून की कुछ अच्छी जगहों पर टाइम निकालकर जाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: LLC T-20 चैंपियनशिप: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से हराया, चैडविक से जड़ा शतक

रिटायर्ड खिलाड़ियों पर बोले रॉबिन उथप्पा: लीजेंड्स लीग को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, कुछ अति विशिष्ट खिलाड़ियों को छोड़ दें, तो एक सामान्य क्रिकेटर का बहुत छोटा कैरियर होता है. वो बहुत कम समय के लिए मैदान में अपना प्रदर्शन दिखा सकता है. ऐसे में लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट ने दिखाया है कि कोई भी खिलाड़ी रिटायर नहीं होता. जिस तरह से सीरीज के मैच चल रहे हैं, उससे लग नहीं रहा है कि कोई प्लेयर रिटायर्ड है.

मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को हराया: बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रन से हराया है. मैच में मणिपाल की तरफ से चैडविक वाल्टन ने शतक जड़ा जबकि भीलवाड़ा किंग्स टीम के इरफान पठान 3 विकेट झटककर मैच के हीरो रहे.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह: टीम इंडिया का नया मैच फिनिशर, संकट से उबारने के साथ-साथ लंबे छक्के जड़ने में है माहिर

मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा से खास बातचीत

देहरादून (उत्तराखंड): राजधानी के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) टूर्नामेंट को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स इनदिनों देहरादून में हैं. बीते रोज 24 नवंबर को लीजेंड्स लीग क्रिकेट का छठवां मैच भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें मणिपाल टाइगर्स की तरफ से रॉबिन उथप्पा और चैडविक वॉल्टन ने शानदार पारी खेली. रॉबिन उथप्पा ने पहले ही ओवर में 12 रन बनाए. वहीं, मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 (Legend League Cricket T20) के अपने अनुभवों को साझा किया है.

रॉबिन उथप्पा ने मणिपाल टाइगर्स के लिए खेली शानदार पारी: रॉबिन उथप्पा ने मैच खत्म होने के बाद बताया कि भीलवाड़ा किंग्स के साथ बहुत अच्छा मैच हुआ और देहरादून का क्रिकेट स्टेडियम उन्हें बहुत काफी पसंद आया. हालांकि, पहले दिन का ग्राउंड थोड़ा स्लो था साथ ही ड्यू फेक्टर भी ग्राउंड पर देखने को मिला, लेकिन इसके बावजूद भी बल्ले पर गेंद आ रही थी. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम मणिपाल टाइगर्स के लिए शानदारी पारी खेली.

देहरादून को एक्सप्लोर करेंगे रॉबिन उथप्पा: रॉबिन उथप्पा ने कहा कि वो पहली बार देहरादून आए हैं. इससे पहले उन्होंने देहरादून के बारे में सुना था. अब उनकी कोशिश रहेगी कि वो देहरादून को एक्सप्लोर करें. इसी बीच वो देहरादून की कुछ अच्छी जगहों पर टाइम निकालकर जाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: LLC T-20 चैंपियनशिप: मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रनों से हराया, चैडविक से जड़ा शतक

रिटायर्ड खिलाड़ियों पर बोले रॉबिन उथप्पा: लीजेंड्स लीग को लेकर रॉबिन उथप्पा ने कहा कि, कुछ अति विशिष्ट खिलाड़ियों को छोड़ दें, तो एक सामान्य क्रिकेटर का बहुत छोटा कैरियर होता है. वो बहुत कम समय के लिए मैदान में अपना प्रदर्शन दिखा सकता है. ऐसे में लीजेंड्स लीग टूर्नामेंट ने दिखाया है कि कोई भी खिलाड़ी रिटायर नहीं होता. जिस तरह से सीरीज के मैच चल रहे हैं, उससे लग नहीं रहा है कि कोई प्लेयर रिटायर्ड है.

मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को हराया: बता दें कि, लीजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 89 रन से हराया है. मैच में मणिपाल की तरफ से चैडविक वाल्टन ने शतक जड़ा जबकि भीलवाड़ा किंग्स टीम के इरफान पठान 3 विकेट झटककर मैच के हीरो रहे.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह: टीम इंडिया का नया मैच फिनिशर, संकट से उबारने के साथ-साथ लंबे छक्के जड़ने में है माहिर

Last Updated : Nov 25, 2023, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.