नई दिल्ली : केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया(Union Minister of Chemicals and Fertilizers) ने मंगलवार को कहा कि देश में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि वे यूरिया को उद्योगों की ओर ले जाने से रोकने के अलावा मिट्टी के इस प्रमुख पोषक तत्व की दैनिक आधार पर मांग-आपूर्ति की निगरानी करें.
मंत्री ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरक (Fertilizers) उपलब्धता की स्थिति की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की. समीक्षा बैठक में 18 राज्यों के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा कि विकल्पों का पता लगाने तथा नैनो यूरिया और जैविक उर्वरकों जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों द्वारा बताई गई आवश्यकता के आधार पर बिना किसी देरी के सभी राज्यों को उर्वरकों की आपूर्ति कर रही है. देश भर में उर्वरकों का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है और किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है.
यह पढ़ें:कृषि सुधारों का समर्थन करने वाले 1 लाख किसानों को दिल्ली में एकजुट करूंगा : SC पैनल सदस्य
मंडाविया ने कहा कि किसानों और कृषि क्षेत्र की उर्वरक आवश्यकता का प्रबंधन केंद्र और राज्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने राज्य के मंत्रियों को आश्वासन दिया कि केंद्र आगामी रबी सीजन में देश की यूरिया की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है.
मंत्री ने राज्यों से उर्वरकों के विवेकपूर्ण उपयोग और दुरुपयोग को कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने और किसानों को प्रेरित करने को कहा.
(पीटीआई-भाषा)