ETV Bharat / bharat

सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या के जुर्म में अदालत ने पति को दोषी ठहराया

केरल की कोल्लम में एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को दोषी ठहराया. सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी.

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:04 PM IST

सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या
सांप से डसवाकर पत्नी की हत्या

तिरुवनंतपुरम : केरल की कोल्लम में एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को दोषी ठहराया. सोमवार को अदालत ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया. कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी.

अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है, जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है. मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया.

पढ़ें - हर्ष विहार: पेपर रोल के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, 'मामला मुश्किल था 'उन्होंने कहा कि जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की.

(पीटीआई-भाषा)

तिरुवनंतपुरम : केरल की कोल्लम में एक अदालत ने पत्नी को सांप से डसवाकर उसकी हत्या करने के जुर्म में पति को दोषी ठहराया. सोमवार को अदालत ने सूरज को पिछले साल मई में 23 वर्षीय पत्नी उथरा को नींद में एक कोबरा से डसवाकर उसकी हत्या करने का दोषी ठहराया. कोल्लम की छठी अतिरिक्त सत्र अदालत ने कहा कि उसकी सजा की घोषणा बुधवार को की जाएगी.

अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने कहा कि यह दुर्लभतम मामलों में से एक है, जिसमें आरोपी को परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया गया है. मामले की जांच करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का एक ज्वलंत उदाहरण है कि कैसे वैज्ञानिक और पेशेवर तरीके से हत्या के मामले की जांच की गई और उसका पता लगाया गया.

पढ़ें - हर्ष विहार: पेपर रोल के गोदाम में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

उन्होंने तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से कहा, 'मामला मुश्किल था 'उन्होंने कहा कि जांच दल ने मामले को सुलझाने के लिए फोरेंसिक मेडिसिन, फाइबर डाटा, जानवर के डीएनए और अन्य सबूतों का विश्लेषण करने में बहुत मेहनत की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.