ETV Bharat / bharat

केरल: भीड़ ने 50 वर्षीय व्यक्ति को पीटा, अस्पताल में मौत - भीड़ ने व्यक्ति को पीटा अस्पताल में मौत केरल

केरल के तिरुवनंतपुरम में भीड़ द्वारा एक 50 वर्षीय व्यक्ति को पीटने की घटना सामने आई है. घटना के बाद व्यक्ति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई.

man beaten by mob died in hospital thiruvanantpuram
भीड़ ने व्यक्ति को पीटा अस्पताल में मौत तिरुवनंतपुरम
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Jun 12, 2022, 8:44 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में चोरी के शक में भीड़ तंत्र का शिकार हुए व्यक्ति की शनिवार रात अस्पताल में मौत हो गई. डॉक्टरों ने अपने प्रारंभिक निष्कर्ष में बताया कि भीड़ के द्वारा पीटे जाने से व्यक्ति के आंतरिक अंगों में काफी चोटें आईं थी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

दरअसल, 28 मई को 50 वर्षीय चंदन को लोगों ने बर्तन चुराने के आरोप में बांधकर बुरी तरह पीटा था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. इस बीच तबीयत बिगड़ने पर चंदन को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया. इसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा मामला वापस लेने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लेकिन जब दर्द के कारण चंदन की हालत बिगड़ने लगी चब उसे तिरुवनंतपुरम स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जांच में पता चला कि उसकी आंतों में काफी चोट आई है और जिसके बाद उसे सर्जरी के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई.

तिरुवनंतपुरम: केरल में चोरी के शक में भीड़ तंत्र का शिकार हुए व्यक्ति की शनिवार रात अस्पताल में मौत हो गई. डॉक्टरों ने अपने प्रारंभिक निष्कर्ष में बताया कि भीड़ के द्वारा पीटे जाने से व्यक्ति के आंतरिक अंगों में काफी चोटें आईं थी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.

दरअसल, 28 मई को 50 वर्षीय चंदन को लोगों ने बर्तन चुराने के आरोप में बांधकर बुरी तरह पीटा था. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था. इस बीच तबीयत बिगड़ने पर चंदन को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती किया. इसके बाद शिकायतकर्ताओं द्वारा मामला वापस लेने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. लेकिन जब दर्द के कारण चंदन की हालत बिगड़ने लगी चब उसे तिरुवनंतपुरम स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जांच में पता चला कि उसकी आंतों में काफी चोट आई है और जिसके बाद उसे सर्जरी के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया, लेकिन शनिवार को उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला

Last Updated : Jun 12, 2022, 8:44 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.