ETV Bharat / bharat

महाराष्‍ट्र ATS- मुंबई पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया - undefined

महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े एक और संदिग्ध आतंकी को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया है. बता दें कि, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार यानी 14 सितंबर को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

11
11
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:10 AM IST

Updated : Sep 18, 2021, 1:29 PM IST

मुंबई/नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पाकिस्तान बेस्ड आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था. इस मॉड्यूल से जुड़े हुए एक अन्य ज़ाकिर नाम के संदिग्ध आतंकी को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे लाने के लिए मुंबई रवाना हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते मंगलवार को पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. उन्होंने इस मॉड्यूल से जुड़े हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेकर भी आए थे.

महाराष्‍ट्र ATS- मुंबई पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया

यह लोग आने वाले त्योहार के समय दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र आदि राज्यों में धमाके करने की साजिश रच रहे थे. इनसे हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मुंबई का रहने वाला जाकिर भी उनके साथ साजिश में शामिल था. इसके बाद यह जानकारी मुंबई पुलिस के साथ साझा की गई, जिन्होंने जाकिर को पकड़ लिया है. स्पेशल सेल की टीम मुंबई रवाना हो गई है, जो उसे दिल्ली लाकर इस मामले में गिरफ्तार करेगी.

जाकिर हुसैन शेख

बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने शुक्रवार की रात जाकिर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया. जाकिर ने मुंबई के जान मोहम्मद, जिसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था, को हथियारों और विस्फोटकों की डिलीवरी लेने के लिए कहा था. पूछताछ से यह पता चल सकता है कि जाकिर को हथियार और विस्फोटक देने का आदेश किसने दिया था.

ऐसी हुई गिरफ्तारी-

दिल्ली पुलिस द्वारा जान मोहम्मद को गिरफ्तार किए जाने के बाद दाऊद के साथियों को मुंबई एटीएस तलाश कर रही थी.

जान मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद एटीएस जाकिर हुसैन शेख की तलाश में थी. इसलिए जाकिर शेख उनसे बचने के लिए मुंब्रा में सुरक्षित जगह तलाश रहा था. जाकिर अपनी पत्नी को एक रिश्तेदार के यहां बांद्रा में छोड़ गया था.

एटीएस को जब सारी बात की जानकारी हुई तो उसने जाकिर को पकड़ने का प्लान बनाया. एटीएस ने जाकिर की पत्नी से कहा कि वह उससे मिलना चाहती है. इसके बाद जब जाकिर अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा तो उसे हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक जाकिर अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखता है. जाकिर का भाई शाकिर शेख पाकिस्तान में रहता है. उसे अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस का दाहिना हाथ बताया जाता है.

बम ब्लास्ट की तैयारी

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1993 में मुंबई में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक आतंकी पिछले छह महीने से इसी तरह के हमले की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले चुके ओसामा और जीशान जैसे लोगों को बम धमाकों को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था. धमाके को अंजाम देने के लिए उन्हें ढाई किलो RDX दिया गया था.

यह भी पता चला है कि मुंबई में अनीस इब्राहिम का करीबी जान मोहम्मद शेख पैसे समेत सारा सामान पहुंचाने का काम कर रहा था.

क्या थी योजना

डॉन दाऊद इब्राहिम के कहने पर मुंबई समेत पूरे देश में त्योहारों के दौरान बम धमाके करने की योजना थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उनके इन साजिशों को नाकाम कर दिया.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया था कि ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान स्थित अनीस इब्राहिम, जो दाऊद इब्राहिम का भाई है, आतंकी योजना को अंजाम देने के लिए अंडरवर्ल्ड के गुर्गों से जुड़ा था.

उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल को दो घटकों अंडरवर्ल्ड और पाक-आईएसआई प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था.

इन आतंकियों में से एक जान मोहम्मद शेख मुंबई में रहता था और मुंबई में रेकी करता था. एटीएस ने असगर शेख को उसकी पत्नी, बेटी और एक ट्रेन टिकट धारक के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि पता चला है कि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

6 आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ समीर, ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी हैं जो इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम करते थे. उन्हें आईईडी लगाने के लिए दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में उपयुक्त स्थानों की तलाश करने का काम दिया गया था.

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) नीरज कुमार ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, एक बहु-राज्य अभियान में, हमने पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से दो, ओसामा और कमर इसी साल प्रशिक्षण के लिये पाकिस्तान गए थे, जिसके बाद वे भारत लौट आए थे.

पढ़ें : जानें किसकी मदद से पाकिस्तान पहुंचा था संदिग्ध आतंकी ओसामा

पुलिस ने कहा था कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था कि एक पाक-प्रेरित और प्रायोजित संस्थाओं का समूह भारत में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को आतंक की अलग-अलग योजनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.

पढ़ें : Terrorists Zeeshan Qamar: अकाउंटेंट से आतंकी तक का सफर, अहम राज जानकर खुफिया एजेंसियां भी हैरान

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ लगा हथियारों का जखीरा

वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में यूपी से ओसामा के चाचा हुमेद उर रहमान को भी गिरफ्तार करने के लिए गई है. उसने कल प्रयागराज स्थित थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस टीम उसे भी दिल्ली लेकर आएगी, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है, जो इस मॉड्यूल से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली दंगा मामले में पड़ोसी को फंसाने की साजिश में खुद फंसा षडयंत्रकारी

मुंबई/नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा पाकिस्तान बेस्ड आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया था. इस मॉड्यूल से जुड़े हुए एक अन्य ज़ाकिर नाम के संदिग्ध आतंकी को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से हिरासत में लिया गया है. वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे लाने के लिए मुंबई रवाना हो चुकी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते मंगलवार को पाकिस्तान के हैंडलर द्वारा चलाए जा रहे आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. उन्होंने इस मॉड्यूल से जुड़े हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें से दो पाकिस्तान जाकर ट्रेनिंग लेकर भी आए थे.

महाराष्‍ट्र ATS- मुंबई पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को हिरासत में लिया

यह लोग आने वाले त्योहार के समय दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र आदि राज्यों में धमाके करने की साजिश रच रहे थे. इनसे हुई पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मुंबई का रहने वाला जाकिर भी उनके साथ साजिश में शामिल था. इसके बाद यह जानकारी मुंबई पुलिस के साथ साझा की गई, जिन्होंने जाकिर को पकड़ लिया है. स्पेशल सेल की टीम मुंबई रवाना हो गई है, जो उसे दिल्ली लाकर इस मामले में गिरफ्तार करेगी.

जाकिर हुसैन शेख

बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने शुक्रवार की रात जाकिर हुसैन शेख को गिरफ्तार किया. जाकिर ने मुंबई के जान मोहम्मद, जिसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था, को हथियारों और विस्फोटकों की डिलीवरी लेने के लिए कहा था. पूछताछ से यह पता चल सकता है कि जाकिर को हथियार और विस्फोटक देने का आदेश किसने दिया था.

ऐसी हुई गिरफ्तारी-

दिल्ली पुलिस द्वारा जान मोहम्मद को गिरफ्तार किए जाने के बाद दाऊद के साथियों को मुंबई एटीएस तलाश कर रही थी.

जान मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद एटीएस जाकिर हुसैन शेख की तलाश में थी. इसलिए जाकिर शेख उनसे बचने के लिए मुंब्रा में सुरक्षित जगह तलाश रहा था. जाकिर अपनी पत्नी को एक रिश्तेदार के यहां बांद्रा में छोड़ गया था.

एटीएस को जब सारी बात की जानकारी हुई तो उसने जाकिर को पकड़ने का प्लान बनाया. एटीएस ने जाकिर की पत्नी से कहा कि वह उससे मिलना चाहती है. इसके बाद जब जाकिर अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा तो उसे हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के मुताबिक जाकिर अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखता है. जाकिर का भाई शाकिर शेख पाकिस्तान में रहता है. उसे अंडरवर्ल्ड डॉन अनीस का दाहिना हाथ बताया जाता है.

बम ब्लास्ट की तैयारी

कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने 1993 में मुंबई में बम ब्लास्ट को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताबिक आतंकी पिछले छह महीने से इसी तरह के हमले की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए पाकिस्तान से ट्रेनिंग ले चुके ओसामा और जीशान जैसे लोगों को बम धमाकों को अंजाम देने के लिए तैयार किया जा रहा था. धमाके को अंजाम देने के लिए उन्हें ढाई किलो RDX दिया गया था.

यह भी पता चला है कि मुंबई में अनीस इब्राहिम का करीबी जान मोहम्मद शेख पैसे समेत सारा सामान पहुंचाने का काम कर रहा था.

क्या थी योजना

डॉन दाऊद इब्राहिम के कहने पर मुंबई समेत पूरे देश में त्योहारों के दौरान बम धमाके करने की योजना थी. हालांकि दिल्ली पुलिस ने उनके इन साजिशों को नाकाम कर दिया.

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार (14 सितंबर) को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और पाकिस्तान में आईएसआई द्वारा प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने बताया था कि ये आतंकवादी देश में आगामी त्योहारों के दौरान कई विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान स्थित अनीस इब्राहिम, जो दाऊद इब्राहिम का भाई है, आतंकी योजना को अंजाम देने के लिए अंडरवर्ल्ड के गुर्गों से जुड़ा था.

उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि पाकिस्तान के आतंकी मॉड्यूल को दो घटकों अंडरवर्ल्ड और पाक-आईएसआई प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल के माध्यम से संचालित किया जा रहा था.

इन आतंकियों में से एक जान मोहम्मद शेख मुंबई में रहता था और मुंबई में रेकी करता था. एटीएस ने असगर शेख को उसकी पत्नी, बेटी और एक ट्रेन टिकट धारक के साथ गिरफ्तार किया था. हालांकि पता चला है कि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

6 आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद शेख (47) उर्फ समीर, ओसामा (22), मूलचंद (47), जीशान कमर (28), मोहम्मद अबु बकर (23) और मोहम्मद आमिर जावेद (31) के तौर पर हुई है जिन्हें दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में ओसामा और कमर पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकवादी हैं जो इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के निर्देश पर काम करते थे. उन्हें आईईडी लगाने के लिए दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में उपयुक्त स्थानों की तलाश करने का काम दिया गया था.

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) नीरज कुमार ठाकुर ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, एक बहु-राज्य अभियान में, हमने पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनमें से दो, ओसामा और कमर इसी साल प्रशिक्षण के लिये पाकिस्तान गए थे, जिसके बाद वे भारत लौट आए थे.

पढ़ें : जानें किसकी मदद से पाकिस्तान पहुंचा था संदिग्ध आतंकी ओसामा

पुलिस ने कहा था कि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिला था कि एक पाक-प्रेरित और प्रायोजित संस्थाओं का समूह भारत में सिलसिलेवार आईईडी विस्फोटों को अंजाम देने की योजना बना रहा है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार लोगों को आतंक की अलग-अलग योजनाओं को अंजाम देने का काम सौंपा गया था.

पढ़ें : Terrorists Zeeshan Qamar: अकाउंटेंट से आतंकी तक का सफर, अहम राज जानकर खुफिया एजेंसियां भी हैरान

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ लगा हथियारों का जखीरा

वहीं, दिल्ली पुलिस इस मामले में यूपी से ओसामा के चाचा हुमेद उर रहमान को भी गिरफ्तार करने के लिए गई है. उसने कल प्रयागराज स्थित थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया था. पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस टीम उसे भी दिल्ली लेकर आएगी, जहां आगे की पूछताछ की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है, जो इस मॉड्यूल से जुड़े हुए थे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली दंगा मामले में पड़ोसी को फंसाने की साजिश में खुद फंसा षडयंत्रकारी

Last Updated : Sep 18, 2021, 1:29 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.