ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: कर्ज न देने पर बैंक में आग लगाई, केस दर्ज

केनरा बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए हां. लॉकर में रखे जाने के कारण नकद और आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस ने कगिनेले थाने में मामला दर्ज किया है.

कर्ज न देने पर बैंक में आग लगाई
कर्ज न देने पर बैंक में आग लगाई
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 3:20 AM IST

हावेरी: कर्नाटक के हावेरी गांव में एक शख्स ने कर्ज नहीं मिलने पर पेट्रोल डालकर केनरा बैंक में आग लगा दी. यह घटना हावेरी जिले के बड़गी तालुक के हेदिगोंडा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान गांव रत्तीहल्ली निवासी वसीम अकरम मुल्ला (33) के रूप में हुई है. बैंक मैनेजर ने वसीम को कर्ज देने से मना कर दिया. गुस्साए वसीम ने रविवार सुबह खिड़की के शीशे तोड़कर और पेट्रोल डालकर बैंक में आग लगा दी. भागने के प्रयास में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने लोगों पर चाकू से वार करने का भी प्रयास किया. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Man sets bank on fire for not giving loan in Haveri
केनरा बैंक में आग

केनरा बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए हां. लॉकर में रखे जाने के कारण नकद और आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस ने कगिनेले थाने में मामला दर्ज किया है.

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस कृत्य के पीछे इस बैंक के एक पूर्व अधिकारी का हाथ है और जिसने भी ऐसा किया उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई.

हावेरी: कर्नाटक के हावेरी गांव में एक शख्स ने कर्ज नहीं मिलने पर पेट्रोल डालकर केनरा बैंक में आग लगा दी. यह घटना हावेरी जिले के बड़गी तालुक के हेदिगोंडा गांव की है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान गांव रत्तीहल्ली निवासी वसीम अकरम मुल्ला (33) के रूप में हुई है. बैंक मैनेजर ने वसीम को कर्ज देने से मना कर दिया. गुस्साए वसीम ने रविवार सुबह खिड़की के शीशे तोड़कर और पेट्रोल डालकर बैंक में आग लगा दी. भागने के प्रयास में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी ने लोगों पर चाकू से वार करने का भी प्रयास किया. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Man sets bank on fire for not giving loan in Haveri
केनरा बैंक में आग

केनरा बैंक में आग लगने की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन बैंक के कागज, कंप्यूटर और फर्नीचर जल गए हां. लॉकर में रखे जाने के कारण नकद और आभूषण सुरक्षित हैं. पुलिस ने कगिनेले थाने में मामला दर्ज किया है.

वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि इस कृत्य के पीछे इस बैंक के एक पूर्व अधिकारी का हाथ है और जिसने भी ऐसा किया उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.