फरीदाबाद: सुबह-सुबह अक्सर दूधवाला आपके घर के दरवाजे पर दस्तक देता होगा और आप उससे दूध लेते होंगे इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर सुबह में लोग दूध वाले से शिकवा-शिकायत करते भी नजर आ जाते हैं. लेकिन फरीदाबाद के मोहब्बताबाद गांव का दूध वाला एक युवक जब भी लोगों के घर पर जाता है दूध देने जाता है लोग उसकी बाइक देखने के लिए पहले से ही इंतजार में बैठे रहते हैं. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर दूध वाले की बाइक में ऐसी क्या खास बात है. दरअसल यह बाइक विदेशी बाइक है और इसकी कीमत लाखों में है.
आपको बता दें कि अमित भड़ाना नाम का युवक सुबह-सुबह दूध लोगों के घर विदेशी बाइक हार्ले डेविडसन से जाता है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से शुरू होती है. हार्ले डेविडसन बाइक से दूध बेचते अमित भड़ाना को देख कर लोग चौंक जाते हैं कि आखिर एक दूधवाला इतनी महंगी बाइक पर दूध कैसे बेचता है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अमित भड़ाना ने बताया कि मुझे पहले से ही बाइक राइडिंग का शौक है और यही वजह है कि मैंने सौक और बिजनेस को मिक्स कर दिया. इससे मेरा शौक भी पूरा होता है और जो मेरा बिजनेस है दूध पहुंचाने का वही भी चल रहा है.
![man selling milk on harley davidson bike in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17519480_milkman3.jpg)
अमित भड़ाना आगे बताते हैं कि, 'मैं बैंक में नौकरी करता था, लेकिन मेरा मन कुछ और करने का था और यही वजह है कि मैंने अपने शौक के लिए यह बाइक ली और जब मैंने दूध का डब्बा हार्ले डेविडसन बाइक पर रखी तो बहुत ही कॉम्फर्टेबल डब्बे सेट हो गए और तब से मैं इसी बाइक पर लोगों के घर-घर जाकर दूध पहुंचाने का काम कर रहा है, हालांकि शुरू में घरवालों ने काफी मना किया लेकिन मैं फिर भी नहीं माना और जो मुझे करना था वह मैंने किया. यही वजह है कि आज पूरे इलाके में लोग मुझे हार्ले डेविडसन दूधवाला नाम से जानते हैं.'
बता दें कि अमित भड़ाना ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. उसके बाद वह एक बैंक में काम करने लगे, लेकिन अमित भड़ाना का मन बैंक में नहीं लगा, क्योंकि अमित भड़ाना बचपन से ही बाइक के शौकीन हैं और यही वजह है कि उन्होंने हार्ले डेविडसन बाइक ली और उसके बाद दूध बेचने का काम इसी बाइक पर शुरू कर दिया. इसके बाद मजाक-मजाक में एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाल दी जो रातों-रात वायरल हो गई. लोगों ने उस वीडियो को खूब पसंद किया और अब तक 40 लाख वीडियो को देख चुके हैं. अमित भड़ाना मशहूर होकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और परिवार में भी खुशी की लहर है. हालांकि अमित भड़ाना से लोग अब दूर-दूर से मिलने आते हैं. अमित भड़ाना के बारे में लोग जानना चाहते हैं कि कब अमित भड़ाना ने दूध का काम कब शुरू किया और कब अपने शौक और बिजनेस को मिक्स किया. यही वजह है कि अमित भड़ाना के घरों पर अब लोगों का तांता लगा रहता है.
![man selling milk on harley davidson bike in faridabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17519480_milkman2.jpg)
इसके बाद अमित भड़ाना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गए. अब अमित भड़ाना के पास हरियाणवी फिल्में और एल्बम के ऑफर आने लगे हैं. अमित भड़ाना कहते भी हैं कि, 'मुझे मॉडलिंग का शौक नहीं है, लेकिन अब जब मेरे पास ऑफर आ रहा है तब मैं इन एल्बम में भी काम करूंगा.'
ये भी पढ़ें: जरूरी जानकारी: गैस सिलेंडर से हादसा होने पर मिल सकता है 50 लाख तक का क्लेम, जानिए कैसे उठा सकते हैं लाभ