ETV Bharat / bharat

पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार, फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना - दिल्ली में दोहरा हत्याकांड

राजधानी दिल्ली में दिन पर दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. इस बार, डबल मर्डर का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. व्यक्ति ने इस बात की जानकारी अपने फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी जिसके बाद से वह फरार है.

man killed his wife and son in delhi
दिल्ली पति ने पत्नी बेटे की हत्या की
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 10:22 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में डबल मर्डर की दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां पति ने अपनी पत्नी और 15 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. व्यक्ति ने इस घटना की सूचना फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी और फरार हो गया. वारदात शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया है. वहीं शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. मृतक की पहचान 35 वर्षीय कंचन अरोड़ा के तौर पर हुई है. वहीं बेटे के बारे में बताया जा रहा है कि वह नौवीं का छात्र था.

पुलिस ने बताया कि तकरीबन 3 बजकर 40 पर पुलिस को गीता कॉलोनी इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल पर फ्लैट में एक महिला और उसके बेटे का शव मिलने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव बेड पर बरामद हुआ, जबकि उसके बेटे का शव जमीन पर पड़ा था. जांच शुरू की गई तो पता चला कि महिला का पति सचिन, मौके से फरार है. कुछ देर पहले ही उसने अपने परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात कबूल की है. इस जानकारी के बाद जब परिवार के सदस्य फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो दोनों मृत मिले, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

दिल्ली में डबल मर्डर

यह भी पढ़ें-जो हत्या का मुकदमा लड़ रहे थे वकील साहब, उसी में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या क्यों की. इस मामले पर डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने कहा कि, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि सचिन आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आशंका है कि इसी वजह से उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है. फिलहाल पुलिस सचिन की तलाश में जुटी है. सचिन ने हत्या की बात परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में बताई है. साथ ही उसके फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर किए मैसेज से उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई रही है.

नई दिल्ली : दिल्ली में डबल मर्डर की दर्दनाक वारदात सामने आई है. यहां पति ने अपनी पत्नी और 15 वर्षीय बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. व्यक्ति ने इस घटना की सूचना फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी और फरार हो गया. वारदात शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी की है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल टीम को बुलाया गया है. वहीं शाहदरा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं. मृतक की पहचान 35 वर्षीय कंचन अरोड़ा के तौर पर हुई है. वहीं बेटे के बारे में बताया जा रहा है कि वह नौवीं का छात्र था.

पुलिस ने बताया कि तकरीबन 3 बजकर 40 पर पुलिस को गीता कॉलोनी इलाके के एक मकान की दूसरी मंजिल पर फ्लैट में एक महिला और उसके बेटे का शव मिलने की सूचना मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को महिला का शव बेड पर बरामद हुआ, जबकि उसके बेटे का शव जमीन पर पड़ा था. जांच शुरू की गई तो पता चला कि महिला का पति सचिन, मौके से फरार है. कुछ देर पहले ही उसने अपने परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की बात कबूल की है. इस जानकारी के बाद जब परिवार के सदस्य फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे तो दोनों मृत मिले, जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

दिल्ली में डबल मर्डर

यह भी पढ़ें-जो हत्या का मुकदमा लड़ रहे थे वकील साहब, उसी में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या क्यों की. इस मामले पर डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने कहा कि, 'शुरुआती जांच में सामने आया है कि सचिन आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आशंका है कि इसी वजह से उसने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या की है. फिलहाल पुलिस सचिन की तलाश में जुटी है. सचिन ने हत्या की बात परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप में बताई है. साथ ही उसके फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर किए मैसेज से उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई रही है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.