तंजावुर: कुंभकोणम चोलापुरम इलाके के रहने वाले 27 वर्षीय अशोक राज के लापता होने की शिकायत चोलापुरम पुलिस स्टेशन में उसकी दादी ने दर्ज कराई थी. वह 13 अक्टूबर से लापता था. अशोक के पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां बाहर हैं. वह अपनी दादी के साथ रहता था.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिन जगहों पर युवक गया था वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि वह चोलापुरम ईस्ट रोड की ओर जा रहा था. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 47 साल के एक शख्स से गहन पूछताछ की है, जो युवक का दोस्त है. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने युवक की हत्या कर उसे अपने घर में दफना दिया है. इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और खोजी कुत्ते के साथ उसके घर पहुंच गई.
तिरुविदाईमरुदुर डीएसपी जफर सिद्दीकी के नेतृत्व में कुंभकोणम राजस्व जिला आयुक्त वेंकटेश्वरन की मौजूदगी में घर में दफनाए गए युवक के शव को बाहर निकाला गया. ऐसे में खुदाई के दौरान पता चला कि युवक का सिर अलग और धड़ अलग दफनाया गया था. शव 30 दिन पहले दफनाए जाने के कारण सड़ चुका था. नतीजतन, एक विशेष मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया गया और वहां शव परीक्षण किया गया. बाद में युवक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, 'आरोपी समलैंगिक है. शक है कि संबंध बनाने के दौरान उसकी मौत हो गई होगी और इस घटना को लोगों से छुपाने के लिए उसने इसे अपने घर में ही दफना दिया होगा.' आरोपी के 3 भाई-बहन हैं और वह उनसे अलग रहता है. बताया जाता है कि उसकी दो शादियां हुई हैं, दोनों पत्नियां अलग हो चुकी हैं.
इसके अलावा इसी इलाके का एक अन्य युवक भी 2021 से लापता है. अब 2 साल हो गए हैं, उसका अब तक पता नहीं चल सका है और वह आरोपी का दोस्त भी है, तो क्या इस युवक का आरोपी से कोई संबंध है? पुलिस लगातार जांच कर रही है.