ETV Bharat / bharat

जानिए कहां पति ने अपनी पत्नी के निजी अंगों की कर दी सिलाई - सिंगरौली

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न से एक सनसनीखेज सूचना आई है. यहां एक सनकी पति जो पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था, ने पत्नी के निजी अंगों की सिलाई कर दी. महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Man
Man
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:51 PM IST

सिंगरौली : जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय एक नीम हकीम डॉक्टर ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी के निजी अंगों को सील दिया. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पति की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने बन्धौरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि घटना 24 अगस्त को रैला गांव की है. 52 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की है कि पेशे से झोलाछाप डॉक्टर उसके पति राम कृपाल साहू द्वारा चरित्र पर शक की वजह से उसके निजी अंगों को टांका लगाकर सीला गया है.

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश ने भी लागू कर दी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, जानिए कैसे बदल जाएगा पढ़ाई का सिस्टम

उन्होंने बताया कि अधेड़ दंपत्ति के बच्चे हैं और उनकी शादी हो चुकी है. महिला को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसके निजी अंगों में लगे टांके कटवाए गए. एएसपी ने बताया कि साहू के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

सिंगरौली : जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय एक नीम हकीम डॉक्टर ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी के निजी अंगों को सील दिया. पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पति की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने बन्धौरा पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि घटना 24 अगस्त को रैला गांव की है. 52 वर्षीय पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की है कि पेशे से झोलाछाप डॉक्टर उसके पति राम कृपाल साहू द्वारा चरित्र पर शक की वजह से उसके निजी अंगों को टांका लगाकर सीला गया है.

यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश ने भी लागू कर दी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी, जानिए कैसे बदल जाएगा पढ़ाई का सिस्टम

उन्होंने बताया कि अधेड़ दंपत्ति के बच्चे हैं और उनकी शादी हो चुकी है. महिला को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसके निजी अंगों में लगे टांके कटवाए गए. एएसपी ने बताया कि साहू के खिलाफ भादवि की संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 28, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.