सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में धंधरौल जलाशय में डूबने से युवक की मौत हो गई. गौरतलब है कि युवक बांध की दीवार पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे नीचे पानी में जा गिरा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि युवक रामानुज पांडे पुत्र बनारसी पांडे सोमवार को पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ धंधरौल जलाशय गया था. जहां पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत
युवक रामानुज पांडे रॉबर्ट्सगंज के ब्रह्मनगर मोहल्ले का निवासी था. जहां वह सोमवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने चूर्क क्षेत्र में स्थित धंधरौल जलाशय गया था. इसी दौरान वह बांध की दीवार पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह सीधे पानी में जा गिरा. रामानुज को पानी में गिरा देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर आकर उसे बाहर निकालती. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक युवक रामानुज पांडे के पिता बनारसी पांडे पशु चिकित्सक हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढे़ं- सेल्फी लेने के चक्कर में कावड़िया की मौत, परिजनों में कोहराम