ETV Bharat / bharat

West Bengal News : शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत: स्थानीय लोगों का आरोप - पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के स्थानीय लोगों का आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

West Bengal News
शुभेंदु अधिकारी की फाइल फोटो
author img

By

Published : May 5, 2023, 9:08 AM IST

Updated : May 5, 2023, 2:06 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार की टक्कर से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने यह दावा किया. हालांकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि उक्त वाहन नंदीग्राम के सांसद अधिकारी के काफिले में शामिल था या नहीं. दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया.

पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में विधायक कृष्णा कल्याणी के घर व प्रतिष्ठानों पर ED व IT का छापा

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पार कर रहा था, तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी. उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी के अनुसार कि लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.

पढ़ें : West Bengal News: जीएनएलएफ के प्रमुख नेता रोशन लामा की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से घायल कर खाई में फेंका

अधिकारी या भाजपा के किसी अन्य नेता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की. बताया जा रहा है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. घटना के बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया था. लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वह मान गये और सड़क को खाली कर दिया. कुछ लोगों की शिकायत थी कि सड़क पर गाड़ियां अपनी गति सीमा में नहीं चलती हैं जिसको रोकने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.

पढ़ें : Cyclone Mocha : आ रहा है इस साल का पहला साइक्लोन मोचा, इन राज्यों में अलर्ट

(पीटीआई-भाषा)

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर सड़क हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार की टक्कर से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने यह दावा किया. हालांकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि उक्त वाहन नंदीग्राम के सांसद अधिकारी के काफिले में शामिल था या नहीं. दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया.

पढ़ें : West Bengal News : पश्चिम बंगाल में विधायक कृष्णा कल्याणी के घर व प्रतिष्ठानों पर ED व IT का छापा

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका. जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पार कर रहा था, तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी. उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी के अनुसार कि लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं.

पढ़ें : West Bengal News: जीएनएलएफ के प्रमुख नेता रोशन लामा की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से घायल कर खाई में फेंका

अधिकारी या भाजपा के किसी अन्य नेता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की. बताया जा रहा है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे. घटना के बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर दिया था. लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर वह मान गये और सड़क को खाली कर दिया. कुछ लोगों की शिकायत थी कि सड़क पर गाड़ियां अपनी गति सीमा में नहीं चलती हैं जिसको रोकने के लिए कदम उठाया जाना चाहिए.

पढ़ें : Cyclone Mocha : आ रहा है इस साल का पहला साइक्लोन मोचा, इन राज्यों में अलर्ट

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 5, 2023, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.