लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के एक सामुदायिक केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए एक युवक को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया. यह मामला फूलबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
यहां पर शिवम जायसवाल कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया था. उसका आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने एंटी रेबीज़ (कुत्ते के काटने पर लगाया जाने वाला) का इंजेक्शन लगा दिया. युवक ने मामले की शिकायत सीएमओ से की. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक ने कहा कि टीका लगने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा. शिवम के स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है. यह रेबीज के खिलाफ उनके लिए एक एहतियाती खुराक के रूप में काम करेगा.
जहां एंटी रेबीज का इंजेक्शन लग रहा था. उसी लाइन में युवक भी खड़ा हो गया. टीका लगा रहे कर्मचारी ने उसे भी इंजेक्शन लगा दिया. सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि एंटी रेबीज़ इंजेक्शन से कोई नुकसान नहीं होगा. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
पढ़ें: किसी को भी कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता : न्यायालय
वहीं, लखीमपुर खीरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने कहा कि उन्होंने नोडल अधिकारी डॉ. वीपी पंत को जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यह डोज 'रेबीज के खिलाफ एहतियाती खुराक' के रूप में काम करेगी.