ETV Bharat / bharat

Brutal Murder in Udaipur: युवक ने धारदार हथियार से की दोस्त की नृशंस हत्या, आरोपी डिटेन - उदयपुर में हत्या

उदयपुर में एक युवक की बुधवार को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारोपी मृतक का जिगरी दोस्त बताया जा रहा है. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.

Brutal Murder in Udaipur
Brutal Murder in Udaipur
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 5:26 PM IST

उदयपुर. जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कानपुर गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. आरोपी युवक अपने दोस्त के पास पहुंचा, जहां उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान युवक ने अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. हत्या के बाद से पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.

बावलवाड़ा थानाधिकारी हेमंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनिल नाई ने अपने दोस्त राकेश रावल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आपस में हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने कैंची, हथौड़ा से युवक पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें. राजस्थान में हैवानियत की हद, 8 साल की नाबालिग से रेप के बाद किए 10 टुकड़े

दोस्त ने ही ले ली युवक की जान
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि अनिल और राकेश पहले बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. उसके बाद से दोनों में बातचीत बंद थी. उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल ने निर्मम तरीके से राकेश की हत्या कर दी, मृतक का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर ही राकेश का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. जमीन पर हर तरफ खून फैला हुआ था. पुलिस के आला अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं. वहीं, घटना के बाद मौके बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

उदयपुर. जिले में बुधवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित कानपुर गांव में एक युवक ने अपने दोस्त की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी. आरोपी युवक अपने दोस्त के पास पहुंचा, जहां उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस दौरान युवक ने अपने दोस्त पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. हत्या के बाद से पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है.

बावलवाड़ा थानाधिकारी हेमंत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आरोपी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनिल नाई ने अपने दोस्त राकेश रावल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आपस में हुई कहासुनी के बाद आरोपी ने कैंची, हथौड़ा से युवक पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

पढ़ें. राजस्थान में हैवानियत की हद, 8 साल की नाबालिग से रेप के बाद किए 10 टुकड़े

दोस्त ने ही ले ली युवक की जान
थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि अनिल और राकेश पहले बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. बाद में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई. उसके बाद से दोनों में बातचीत बंद थी. उन्होंने बताया कि आरोपी अनिल ने निर्मम तरीके से राकेश की हत्या कर दी, मृतक का चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर ही राकेश का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. जमीन पर हर तरफ खून फैला हुआ था. पुलिस के आला अधिकारी जांच करने में जुटे हुए हैं. वहीं, घटना के बाद मौके बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

Last Updated : Apr 19, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.