कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले के बंशीहारी गांव में जादू टोना के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना बुधवार सुबह घटी जब इलाके के निवासी लक्ष्मीराम हेम्ब्रम (48) ने अपने पड़ोसी की लंबी बीमारी पर टिप्पणी कर दी. जानकारी के अनुसार हेम्ब्रम ने नशे की हालत में अपने पड़ोसी को कहा था कि वह ज्यादा दिन जीवित नहीं रहेगा, जिसे पड़ोसी के बेटे ने सुन लिया.
इसके बाद पड़ोसी का बेटा बुधवार की सुबह हेम्ब्रम के घर पहुंचकर उसे पीटा और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मिलन बस्के और अजय मरडी हैं. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि यह अपराध, अंधविश्वास के आधार पर किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, मिलन बस्के के पिता का नाम फागू बस्के है. मामले पर हेम्ब्रम की पोती ने बताया कि दादाजी मंगलवार रात में नशे की हालत में लौटे और कहा कि फागू बस्के नहीं बच पाएगा. इससे नाराज होकर फागू के बेटे ने उनकी हत्या कर दी. हमने सोचा था कि वह उसे सिर्फ डांटेगा लेकिन हमें यह अंदाजा नहीं था कि वह उनकी हत्या कर देगा.