मेंगलुरु (कर्नाटक) : मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Mangaluru International Airport) पर एक यात्री से 430 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कीमत 20.89 लाख रुपये है. यात्री दुबई (Dubai) से आ रहा था.
यात्री की पहचान मोइदीन मुनासिर पदिनहार मोहम्मद (Moideen Munasir Padinhar Mohammed) के रूप में हुई है.
वह केरल के कासरगोड जिले का रहने वाला है. उसकी तलाशी लेने पर पहले तो सोना नहीं मिला. लेकिन फिर जब उसकी मेडिकल जांच हुई, तब पता चला कि उसने अपने मलाशय में ठोस गोंद के साथ सोने का पाउडर छिपाया था.
पढ़ें : थप्पड़कांड का वीडियो वायरल, 'आप' नेता ने किया बचाव
सीमा शुल्क अधिकारियों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.