बेंगलुरु : कर्नाटक के बेल्लारी जिले में एक व्यक्ति को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान सिरुगुप्पा निवासी हुसैन के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि आरोपी रविवार की रात कथित तौर पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था. साथ ही उसने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया.
आरोपी व्यक्ति शरीर पर पाकिस्तान का झंडा लपेट रखा था और 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए. उसने इसका वीडियो अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर भी लगाया और दूसरों को भी शेयर किया. वीडियो वायरल होने के बाद सिरुगुप्पा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, इस मामले को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सिरुगुप्पा में महात्मा गांधी सर्कल पर प्रदर्शन किया. हुसैन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी मामले में 10 गिरफ्तार, चार पर लगाया गया रासुका
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया और कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को समझाया बुझाया और सड़क पर यातायात को सुचारू करवाया.