ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिक्री के इरादे से अवैध रूप से राइफल रखने के आरोप में 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुंबई-नासिक बाईपास पर एक होटल के पास जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया.
अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के पास से एक राइफल बरामद हुई है. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) तथा शस्त्र कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले भी उसके खिलाफ हथियार रखने और हमला करने के दो मामले दर्ज थे.
(पीटीआई-भाषा)