ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: 20 वर्षीय युवती की मौत मामले में खुलासा, जीजा ने की थी हत्या - जीजा ने की साली की हत्या नासिक

नासिक जिले में 20 वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. खबर है कि साली की हत्या की शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

man murdered 20 year old sister in law nasik
जीजा ने की साली की हत्या नासिक
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 9:58 PM IST

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि साली ने अपने जीजा पर शादी करने का दबाव बनाया था और जब उसने नहीं माना तो युवती ने अपने जीजा का घर ही जला डाला. मामला सिर्फ यहीं नहीं खत्म हुआ. इस घटना के बाद व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या कर दी.

आरोपी ने बचने के लिए बनाई कहानी: दरअसल शरद महदू वाघ, नासिक के इगतपुरी तालुका का निवासी है. उसने घोटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने जमीनी विवाद के मामले में उसके तीन घरों को आग लगाकर उसकी 20 वर्षीय साली लक्ष्मी की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता शरद ही लक्ष्मी का खूनी है. जब पुलिस ने उसपर दबाव डाला, तब जाकर उसने पूरी कहानी बताई.

यह भी पढ़ें- Jharkhand: भाई की हत्या का प्रयास करने वाली बहन ने की आत्महत्या

पूछताछ में हुआ खुलासा: शरद ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी की दो बहने हैं जिनमें से एक से उसका अफेयर चल रहा था. कुछ दिन पहले उसने शरद पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया. इसपर जब शरद नहीं माना तब उसने शरद के तीन घरों को आग लगा दी. इस घटना के बाद शरद को लक्ष्मी पर बहुत गुस्सा आया और उसने 11 जून को लक्ष्मी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपी शरद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि साली ने अपने जीजा पर शादी करने का दबाव बनाया था और जब उसने नहीं माना तो युवती ने अपने जीजा का घर ही जला डाला. मामला सिर्फ यहीं नहीं खत्म हुआ. इस घटना के बाद व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या कर दी.

आरोपी ने बचने के लिए बनाई कहानी: दरअसल शरद महदू वाघ, नासिक के इगतपुरी तालुका का निवासी है. उसने घोटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने जमीनी विवाद के मामले में उसके तीन घरों को आग लगाकर उसकी 20 वर्षीय साली लक्ष्मी की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता शरद ही लक्ष्मी का खूनी है. जब पुलिस ने उसपर दबाव डाला, तब जाकर उसने पूरी कहानी बताई.

यह भी पढ़ें- Jharkhand: भाई की हत्या का प्रयास करने वाली बहन ने की आत्महत्या

पूछताछ में हुआ खुलासा: शरद ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी की दो बहने हैं जिनमें से एक से उसका अफेयर चल रहा था. कुछ दिन पहले उसने शरद पर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया. इसपर जब शरद नहीं माना तब उसने शरद के तीन घरों को आग लगा दी. इस घटना के बाद शरद को लक्ष्मी पर बहुत गुस्सा आया और उसने 11 जून को लक्ष्मी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. आरोपी शरद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.