कोलकाता : देश भर में कोविड19 को बढ़ते मामलों चुनाव आयोग द्वारा 22 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर ममता बनर्जी ने पनी सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी.
ममता ने ट्वीट कर कहा कि देश भर में कोविड19 को बढ़ते मामलों चुनाव आयोग द्वारा 22 अप्रैल, 2021 के आदेश के मद्देनजर मैं अपनी सभी निर्धारित बैठकों को रद्द कर रही हूं और हम लोगों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगें. हम शीघ्र ही आभासी बैठकों की अपडेट सूची साझा करेंगे.
बता दें कि पश्चिम में आज कोरोना महामारी के बीच छठे चरण का मतदान हुआ. राज्य में 294 सीटों के लिए कुल आठ चरण में मतदान होना है, जहा 26 और 29 अप्रैल को 71 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे.
इससे पहले पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने भी अपनी चुनावी रैली रद्द करने का एलान किया था.
पढ़ें - पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली रद्द की
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक के कारण वे कल पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी 23 अप्रैल बंगाल में एक वर्चुअल चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे. इस रैली में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत महज 500 लोगों को ही मौजूद रहने की अनुमति थी.