खेजुरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोग जानबूझकर राज्य के अल्पसंख्यक इलाकों में बिना अनुमति के रैलियां निकाल रहे हैं.
बनर्जी की यह टिप्पणी हुगली जिले के रिषड़ा और सेरामपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के एक दिन बाद आई है. बनर्जी ने यहां ठाकुरनगर मैदान में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में कहा, 'रामनवमी का जुलूस पांच दिनों तक क्यों निकाला जाएगा? आप ऐसी रैलियां उस दिन निकाल सकते हैं जिस दिन यह मनाया जाता है. हमें कोई आपत्ति नहीं होगी.... लेकिन अपने साथ हथियार लेकर न जाएं.'
उन्होंने दावा किया, 'वे (भाजपा) बिना अनुमति के ऐसे जुलूसों के साथ जानबूझकर अल्पसंख्यक इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं. कल रिषड़ा में भी उन लोगों ने रैली निकाली जिसमें लोग हथियार लिये हुए थे.'
ममता ने हनुमान जयंती पर भी सावधान करने की सलाह दी है. हनुमान जयंती छह अप्रैल को है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमान जयंती के दिन गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आशंका जताई है कि 6 अप्रैल को राज्य में कोई बड़ी घटना हो सकती है. हिंदू समुदाय की बात करते हुए ममता बनर्जी ने राज्य के हिंदुओं से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपील की. ममता ने कहा कि 'इस तरह मार्च करने में कोई आपत्ति नहीं है, मैंने कुछ भी बाधित नहीं किया लेकिन आप बंदूक लेकर क्यों मार्च कर रहे हैं! रिशरा में फिर से अशांति फैल गई है.'
मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं. ममता बनर्जी ने हिंदुओं से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की अपील की. उन्होंने कहा, 'रमजान का महीना चल रहा है. मैं इस समय हिंदू भाइयों और बहनों से अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने की अपील करती हूं. उनकी रक्षा करें. सुनिश्चित करें कि कोई अप्रिय घटना न हो.'
तृणमूल सुप्रीमो ने प्रदेश का साम्प्रदायिक माहौल बनाए रखने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अशांति पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने वाहनों को जलाया और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
गुरुवार और शुक्रवार को रामनवमी समारोह के दौरान हावड़ा जिले के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी, जिसमें 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- Rishra violence : हिंसा के बाद घर छोड़कर जा रहे रिषड़ा के लोग, उठी ममता के इस्तीफे की मांग
(PTI)