कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताई है. आलू-प्याज के दाम घटाने की अपील की है.
ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन, होल्डर्स जमाखोरी को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वह आलू और प्याज जैसी आवश्यक वस्तुओं पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, बढ़ती कीमतों का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है.